Latest News

सरकार देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों से टोल प्लाजा हटाने की कर रही तैयारी


नए साल में सड़क यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है सरकार देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों से टोल प्लाजा हटाने की तैयारी कर रही है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

नए साल में सड़क यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।सरकार देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों से टोल प्लाजा हटाने की तैयारी कर रही है।टोल प्लाजा के स्थान पर सरकार फास्टटैग की मदद से ऑटो जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम लागू करने जा रही है।इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचते ही टैक्स खुद ब खुद कट जाएगा।खास बात यह है कि इस तकनीक में जितना किलोमीटर दूर रोड का इस्तेमाल होगा,उतना ही टैक्स कटेगा।अन्य फायदों में सड़क यात्रियों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर कंजेशन से छुटकारा मिलेगा।सफर जल्द पूरा होगा, जाम से हजारों करोड़ लीटर ईंधन बर्बाद नहीं होगा और पर्यावरण का नुकसान कम होगा।सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचआई के चेयरमैन व सचिव को इस बाबत पांच जनवरी को निर्देश जारी कर दिया है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले माह से नए व पुराने वाहनों के लिए फास्टटैग अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार टोल प्लाजा पर नकद टैक्स वसूली को समाप्त कर 100 फीसदी फास्टैग यानी ऑनलाइन टैक्स वसूली सिस्टम को लागू करने जा रही है।वर्तमान में लगभग 500 टोल प्लाजा 80 फीसदी टैक्स वसूली फास्टैग से हो रही है और तीन करोड़ वाहनों में फास्टैग लगाया जा चुका है।

Related Post