Latest News

देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की होगी शुरुआत


मोदी सरकार ने कोरोना के टीकाकरण को लेकर बड़ा एलान किया है। देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मोदी सरकार ने कोरोना के टीकाकरण को लेकर बड़ा एलान किया है।देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी।इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।शुरुआत में लगभग 3 करोड़ लोगों में कोरोना का टीका लगाया जाएगा,जो निशुल्क होगा।इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाए जाने की रूपरेखा तैयार की गई है।पहले चरण में जिन बाकी 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है,उनका टीकाकरण उसके बाद शुरू होगा।प्रधानमंत्री मोदी ने आज कोरोना टीकाकरण के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों के साथ देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी।बैठक में कैबिनेट सचिव,प्रधान सचिव,प्रधान सचिव,स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था।इस बैठक में प्रधानमंत्री को बताया गया कि किस तरह से केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर जल्द शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान की तैयारियां कर रही है।

Related Post