Latest News

"मेला प्रशासन/विकास प्राधिकरण के अधिकारी व अन्यों के विरुद्द भारतीय दंड सहिंता एवं पर्यावरण/ वन अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करने की मांग"


"एक हरे भरे वृक्ष को काटना/नष्ट करना किसी मनुष्य की हत्या के बराबर पाप माना जाता है लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से पृथ्वी ही नहीं जल तथा वायु भी प्रभावित हो रही है इस लिए पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी है इसे देखते हुए बिना अनुमति के हरे- भरे पेड़ काटना या नष्ट करना तथा पर्यावरण को छति पहुंचना अपराध है लेकिन निरंकुश व बेलगाम अधिकारी अपनी मनमानी कर आप जनता के धन को ठिकाने लगाकर पर्यावरण को भारी हानि पहुँचा रहे हैं इससे प्रतीत होता है कि अधिकारियों के लिए नियम कानून कोई मायने नहीं रखते यही बजह है कि अधिकारी जनधन को ठिकाने लगा अपनी मनमानी कर रहे हैं।

रिपोर्ट  - à¤…जय शर्मा

हरिद्वार(अजय शर्मा) अति संबेदनशील हरकी पौड़ी क्षेत्र सिथित पंतदीप में मेला प्रशासन/विकास प्राधिकरण की और से समतलीकरण के नाम पर उजाड़े गए सैंकड़ों फ़लदार व छायादार पेड़ों का मामला जिलाधिकारी के दरबार मे पहुँच चुका है पर्यावरण गँगा गऊ समिति ने डीएम को पत्र लिखकर मेला प्रशासन/विकास प्राधिकरण के अधिकारी व अन्य जो जाँच के दायरे में आते हों के विरुद्ध वन/पर्यावरण अधिनियम व आईपीसी की सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज करने की माँग की है। " एक हरे भरे वृक्ष को काटना/नष्ट करना किसी मनुष्य की हत्या के बराबर पाप माना जाता है लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से पृथ्वी ही नहीं जल तथा वायु भी प्रभावित हो रही है इस लिए पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी है इसे देखते हुए बिना अनुमति के हरे- भरे पेड़ काटना या नष्ट करना तथा पर्यावरण को छति पहुंचना अपराध है लेकिन निरंकुश व बेलगाम अधिकारी अपनी मनमानी कर आप जनता के धन को ठिकाने लगाकर पर्यावरण को भारी हानि पहुँचा रहे हैं इससे प्रतीत होता है कि अधिकारियों के लिए नियम कानून कोई मायने नहीं रखते यही बजह है कि अधिकारी जनधन को ठिकाने लगा अपनी मनमानी कर रहे हैं। इससे आहत हो पर्यावरण गँगा गऊ समिति के सुरेन्द्र कुमार ने हरिद्वार के जिलाधिकारी को शिकायत दर्ज करा आरोप लगाया है कि उनकी संस्था ने पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पंतदीप में सैंकड़ों हरे भरे छायादार व फ़लदार पेड़ लगाए थे इसी तरह भारतीय सेना, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण व अन्य संस्थाओं ने भी इसी स्थान(पन्तदीप) में सैंकड़ों की तादात में वृक्षों का रोपण किया उनकी संस्था/प्रार्थी पिछले करीब 20 वर्षों से हरे भरे पेड़ों की सुरक्षा/पालन करता चला आ रहा है लेकिन पिछले कुछ दिन से मेला प्रशासन/विकास प्रधिकरण के अधिकारियों की शह पर पन्तदीप में हरे भरे पेड़ों को समतलीकरण के नाम पर नष्ट किया जा रहा है पेड़ों की सुरक्षा हेतु लगाई गई ताड़- बाड़, पानी की मोटर भी चोरी कर ली गई है पर्यावरण को हो रही छति,विना अनुमति के सेंकडो पेड़ों को काटने/नष्ट करने तथा आम जनता के धन का दुरुपयोग करने पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश पारित करने की माँग संस्था की और से की गई है।

Related Post