Latest News

रुद्रप्रयाग कोविड वैक्सीनेशन के ड्राइ रन हेतु जिला चिकित्सालय सहित सभी केंद्रों पर चिकित्सकों की निगरानी में वैक्सीनेशन किया जाएगा।


जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी अगस्त्यमुनि, एपीएचसी घिमतोली, चंद्रनगर, चोपड़ा व खेडाखाल एसएडी सतेराखाल, तिलवाड़ा व घोलतीर एसएडी बसुकेदार आदि केंद्रों में चिकित्सकों की निगरानी में वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस दौरान पैरामेडिकल स्टाफ के साथ होमगार्ड्स के जवान भी तैनात रहेंगे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 11 जनवरी, 2021, मंगलवार को होने वाले कोविड वैक्सीनेशन के ड्राइ रन हेतु जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी अगस्त्यमुनि, एपीएचसी घिमतोली, चंद्रनगर, चोपड़ा व खेडाखाल एसएडी सतेराखाल, तिलवाड़ा व घोलतीर एसएडी बसुकेदार आदि केंद्रों में चिकित्सकों की निगरानी में वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस दौरान पैरामेडिकल स्टाफ के साथ होमगार्ड्स के जवान भी तैनात रहेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ बी के शुक्ला ने बताया कि जनपद के अंतर्गत विभिन्न बीस सेशन साइट वैक्सीनेशन सेंटर में मंगलवार (12 जनवरी) को कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइ रन के दौरान जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी अगस्त्यमुनि, एपीएचसी घिमतोली, खेडाखाल, चंद्रनगर, चोपड़ा एसएडी सतेराखाल, घोलतीर, तिलवाड़ा व बसुकेदार में डाॅ. विशाल, सीएचसी जखोली एससी तुनेटा एपीएचसी घेंघडखाल व दिगधार में डाॅ. याशमीन, एपीएचसी फाटा, ल्वाणी पीएचसी ऊखीमठ, एसएडी गुप्तकाशी व परकंडी में डाॅ. आशुतोष की निगरानी में कोविड वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इनके साथ पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य विभागीय सहयोगी रहेंगे।

Related Post