Latest News

यूपी बोर्ड के प्री बोर्ड एग्जाम 15 जनवरी से होंगे


माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानी यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा में मजबूत तैयारी के लिए व्यवस्था बनाई है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानी यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा में मजबूत तैयारी के लिए व्यवस्था बनाई है।ये पहला मौका है कि जब बोर्ड परीक्षार्थी दो प्री-बोर्ड परीक्षाएं देंगे। दोनो ही परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से शामिल होना है।परीक्षाओं में फेल होने या कम अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को स्पेशल कक्षाएं चलाकर मजबूत किया जाएगा।डीआईओएस डॉ.धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड से जारी शैक्षिक पंचांग में फरवरी के दूसरे व तीसरे सप्ताह में प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए हैं।कुछ जिलों में पहली प्री-बोर्ड परीक्षा 15 से 25 जनवरी तक होगी।दूसरी एक से 15 मार्च तक कराने की व्यवस्था हो रही है।प्री बोर्ड परीक्षा अपने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों की तैयारी के लिए कराई जानी है।हर विद्यार्थी इनमें शामिल हो,ये प्रधानाचार्यों को सुनिशिचत करना होगा।यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम को सुधारने के उद्देश्य से यह कवायद की जा रही है।

Related Post