Latest News

धूम्रपान का सेवन करने से कोरोना को मिल सकता है बढ़ावा


कोरोना महामारी के दौर में धूम्रपान करने वाले लोग सचेत हो जाएं।एक नए अध्ययन का दावा है कि कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों में धूम्रपान के चलते बीमारी संबंधी लक्षणों के गहराने का खतरा बढ़ सकता है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना महामारी के दौर में धूम्रपान करने वाले लोग सचेत हो जाएं।एक नए अध्ययन का दावा है कि कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों में धूम्रपान के चलते बीमारी संबंधी लक्षणों के गहराने का खतरा बढ़ सकता है।ऐसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करने तक की नौबत आ सकती है।ब्रिटेन के किंग्स कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं की ओर से किए गए इस अध्ययन को थोरेक्स पत्रिका में छापा गया है।इसमें स्मोकिंग और कोरोना के गंभीर संक्रमण के बीच जुड़ाव पर गौर किया गया।शोधकर्ताओं ने एक ऐप के जरिये एकत्र डाटा का विशलेषण किया।इस एप के प्रतिभागियों में 11 फीसद धूम्रपान करने वाले थे।यह अध्ययन गत वर्ष मार्च और अप्रैल के दौरान किया गया था।एक तिहाई से ज्यादा प्रतिभागियों ने अध्ययन की अवधि दौरान खुद को अस्वस्थ महसूस किया।

Related Post