Latest News

विश्व हिंदू संस्था निरंतर कर रही है समाज मैं लोगों की मदद


विश्व हिंदू संस्था के संस्थापक माननीय देवेंद्र प्रजापति के निर्देशानुसार कार्यकर्ता कर रहे हैं आदेश का पालन जैसे कि पहाड़ में प्लेन में निरंतर बढ़ रही कड़ाके की सर्दी में संस्था कार्यकर्ताओं के सहयोग

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 12 1 2021 में विश्व हिंदू संस्था के संस्थापक माननीय देवेंद्र प्रजापति के निर्देशानुसार कार्यकर्ता कर रहे हैं आदेश का पालन जैसे कि पहाड़ में प्लेन में निरंतर बढ़ रही कड़ाके की सर्दी में संस्था कार्यकर्ताओं के सहयोग से संस्था कोच उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह राठौर एवं युवा अध्यक्ष प्रशांत प्रजापति के नेतृत्व में हरिद्वार जिले के शहर व गांव-देहात में जरूरत बंद लोगों को निरंतर गर्म कपड़े वितरण का कार्य चलाया जा रहा है कपड़ा वितरण कार्य के उसी तर्ज पर आज हर की पौड़ी क्षेत्र रोड़ी बेलवाला वह हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा टांडा मर्यादा गांव एवं लक्सर विधानसभा के फतवा गांव एवं रामपुर राय घटी में बड़ी आस्था के साथ मजबूर परिवारों में छोटे बच्चों बुजुर्गों महिलाओं को संस्था द्वारा गर्म कपड़े एवं जूतों का वितरण किया गया इसी अवसर पर सत्यवीर सिंह राठौर व अध्यक्ष प्रशांत प्रजापति ने बताया कि संस्था संस्थापक पति के दिशा निर्देश अनुसार संस्था काफी लंबे समय से गॉ गंगा गायत्री हिंदुत्व समाज वह भारत केें संविधान के तर्ज पर कार्य कर रही है उसी तर्ज पर आज जैसे कि कड़ाके की सर्दियां चल रही है गरीब बेसहाराओं की पीड़ा को देखते हुए गरम कपड़ों का वितरण जरूरतमंदों को कर रही है संस्था इसी तरीके से अपनी मानसिकता का परिचय देने का प्रयास करती रही है संस्था द्वारा गर्म कपड़े मिलने पर जरूरतमंद निर्धन व्यक्ति बहुत प्रसन्न है संस्था को लगता है कि इस तरीके के कार्य करने से समाज में मानवता की अच्छी मानसिकता का परिचय दिया जा सकता है संस्था कार्यकर्ताओं द्वारा जैसे कि घाटों की सफाई गंगा सफाई गर्मियों में मच्छर मक्खियों से बनने वाली बीमारियों को कीटनाशक पर्यावरण को देखते हुए पौधारोपण सर्दियों में गरम कपड़ा वितरण लोग डॉन जैसी आपदा में गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने जैसे कार्यों को ही अपना धर्म मानती है ऐसे कार्य संस्था द्वारा हर दिक्कत के समय में किया जाता है संस्था के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपनी क्षमता अनुसार योगदान कर ऐसे कार्यों में कार्य कर अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं राठौर जी ने कहा कि हम सभी व्यक्तियों को लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए हमारी छोटी सी मदद से लोगों को हम बहुत बड़ी खुशी दे सकते हैं ऐसी मदद से निधन मजबूर गरीब बेसहारा लोगों के चेहरे खुशी से खिल से जाते हैं जिससे संस्था को आगे इस तरीके से कार्य करने का बल मिलता है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था गौशाला प्रभारी नेमचंद सैनी प्रदीप राठौर रवि राठौर दीपचंद सैनी सुंदर दास विकी राठोर वेदपाल राठौर राकेश सैनी एवं महिला मोर्चा से कुंता देवी बबली देवी रानी राठौर राधा देवी उर्मिला देवी बॉबी रानी बचनी देवी एवं ग्रामीण मैं संस्था के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे

Related Post