Latest News

घातक कोरोना वायरस पर वैक्सीन के एक ही डोज से होगा असर, वैज्ञानिकों की बढ़ी उम्मीद


कोरोना वायरस को टीके की मात्र के एक डोज से मात देने की उम्मीद बढ़ गई है। वैज्ञानिकों ने चूहों पर परीक्षण के जरिये इस दिशा में अहम कदम बढ़ाया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना वायरस को टीके की मात्र के एक डोज से मात देने की उम्मीद बढ़ गई है। वैज्ञानिकों ने चूहों पर परीक्षण के जरिये इस दिशा में अहम कदम बढ़ाया है। उन्होंने यह साबित किया है कि सिंगल डोज वाली कोरोना वैक्सीन चूहों में इस घातक वायरस के खिलाफ इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) पैदा कर सकती है।एसीएस सेंट्रल साइंस जर्नल में प्रकाशित किए गए अध्ययन में सिंगल डोज वाली वैक्सीन की व्याख्या की गई है। इसमें बेहद सूक्ष्म नैनोपार्टिकल्स कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन से लैस होते हैं, जो कोशिकाओं में प्रवेश करते हैं। अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता पीटर किम ने कहा, 'हमारा लक्ष्य एक डोज वाला टीका बनाना है, जिसमें भंडारण या परिवहन के लिए कोल्ड चैन की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर हम ऐसा करने में सफल रहते हैं तो यह किफायती हो सकता है। हमारा यह टीका निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए होगा।' शोधकर्ताओं के अनुसार, टीके वायरस आधारित होते हैं। इनमें रोग प्रतिरोधक प्रोटीन के लिए वायरसों का इस्तेमाल होता है। वे अक्सर उन टीकों से ज्यादा प्रभावी होते हैं, जिनमें वायरस से अलग किए गए प्रोटीन के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल किया जाता है।स्टैनफोर्ड के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के निष्कर्षो के आधार पर बताया कि उनका नैनोपार्टिकल्स टीका केवल एक डोज के बाद कोविड-19 के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर सकता है।

Related Post