Latest News

उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना प्रोजेक्ट की जिला परामर्शदात्री समीति की बैठक


विकास भवन सभागार में आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना प्रोजेक्ट की जिला परामर्शदात्री समीति की बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - ANJANA BHATT GHILDIYAL

पौड़ी/दिनांक 13 जनवरी, 2021 विकास भवन सभागार में आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना प्रोजेक्ट की जिला परामर्शदात्री समीति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, परियोजना सलाहकार जायका राजेंद्र बिष्ट सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जायका प्रोजेक्ट के सलाहकार ने जिलाधिकारी ने सम्मुख जनपद के चिन्हित 229 वन पंचायतों की रिपोर्ट दी। जिस पर 362 स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जायका प्रोजेक्ट को फलदार पौध जैसे अखरोट, सेब, कीवी सहित अन्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना की जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में जायका के सलाहकार ने कहा कि जायका परियोजना में स्वयं सहायता समूहों द्वारा क्षेत्र में बेहतर कार्य किये जा रहे हैं, लेकिन ऋण प्राप्त न होने के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द ही ऋण संबंधी समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि वन विभाग, उद्यान विभाग के साथ मिलकर कार्य करें तो ओर बेहतर परिणाम मिलेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जायका परियोजना में मधुग्राम, मत्स्य व बागवानी को भी शामिल किया जाए। कहा कि मधुग्राम में मधु बाॅक्स पर राज्य सरकार 80 प्रतिशत अनुदान दे रही है जिससे तहत कार्य कर रहे लोंगों की आय में वृद्धि हो रही है। जिससे वह स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सके। जायका प्रोजेक्ट के सलाहकार राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत जनपद के वन क्षेत्र में पौध रोपण, वन पंचायतों में सुरक्षा दिवारें, वाटर टैंक भी बनाये जा रहे हैं। इस अवसर पर डीएफओ पौड़ी सोहन लाल, डीएफओ लैंसडाउन अमरेश चंद्र सिंह, रामनगर के उमेश चंद्र तिवारी, पीडी संजीव कुमार राॅय, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार, लीड़ बैंक अधिकारी अनिल कटारिया सहित राजेंद्र कौश्यारी, शैलेश रावत, विमल पांडे अन्य उपस्थित थे।

Related Post