Latest News

पतंजलि फेस 2 में महा परायण यज्ञ का आरंभ


उत्तराखण्ड के यशश्वी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वामी रामदेव के साथ पतंजलि फेस 2 में पहुचे जहाँ आचार्य कुलम के छात्रों ने मुख्यमंत्री को मंगल तिलक लगा कर उनका स्वागत किया ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के यशश्वी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वामी रामदेव के साथ पतंजलि फेस 2 में पहुचे जहाँ आचार्य कुलम के छात्रों ने मुख्यमंत्री को मंगल तिलक लगा कर उनका स्वागत किया । पतंजलि फेस 2 में महा परायण यज्ञ का आरंभ मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में किया जा रहा है यह यज्ञ लगभग एक महीने तक चलेगा इस यज्ञ में स्वामी रामदेव के साथ मुख्यमंत्री ने भी सहभागिता की ओर यज्ञ में आहूति दी और देश के लिए मंगलकामना की । आज के यज्ञ में स्वामी के साथ पतंजलि के मुख्य ट्रस्टी पदम सेन आर्य अपने सपरिवार सहित यज्ञ में सम्मलित हुए। आचार्यकुलम , वैदिक गुरुकुलम, व गुरुकुलम के छात्र छात्राओं के द्वारा व धर्माचार्यो द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ इस यज्ञ का संचालन किया जा रहा है। मंत्रो उच्चारण की मधुर ध्वनि औऱ यज्ञ की पवित्र धुंए के बीच मुख्यमंत्री इस यज्ञ की पवित्रता का लाभ उठाया ।

Related Post