Latest News

देश की एकता व अखण्डता के प्रति संकल्प लेने का दिन है ‘सेना दिवस’: डाॅ. बत्रा


सेना दिवस पर काॅलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर किया गया वीर सैनिकों को नमन

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 15 जनवरी, 2021 । एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज ‘सेना दिवस’ के अवसर पर काॅलेज परिसर में निर्मित शौर्य दीवार पर वीर सैनिकों को नमन किया गया। सेना दिवस की बधाई देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि यह दिन देश के प्रति समर्पण और कुर्बानी देने की प्रेरणा का पवित्र अवसर माना जाता है। उन्होंने कहा कि ‘सेना दिवस’ देश की एकता व अखण्डता के प्रति संकल्प लेने का दिन है। हम उन समस्त वीर जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी कर्तव्य के प्रति वीरता और सर्वोच्च बलिदान हमें नये सिरे से दृढ़ता के साथ स्वयं को समर्पित करने के लिए प्रेरित करता है। प्राचार्य डाॅ. बत्रा ने कहा कि विश्वभर में भारतीय सेना के अदम्य साहस के लिए उत्तराखण्ड का नाम गौरव से लिया जाता है। देवभूमि में स्वतंत्रता से पूर्व और आजादी के पश्चात अनेक वीर सैनिक वीरता पदक से सम्मानित हुए हैं। इसके साथ ही हजारों सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। इन वीर सैनिकों के प्रति काॅलेज, में नवनिर्मित शौर्य दीवार एक सच्ची श्रृद्धाजंलि है। वर्तमान पीढ़ी में इस शौर्य दीवार के माध्यम से राष्ट्रीयता व देशभक्ति के भाव उत्पन्न होंगे। डाॅ. बत्रा ने कहा कि हमारे वीर जवान वर्ष पर्यन्त हमारी रक्षा हेतु देश की सीमाओं में निरन्तर कर्तव्य निष्ठ होकर अपनी जान हथेली पर रखकर अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हैं, इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि इस दिन हमें भी अपनी सेना की खुशियों में सम्मिलित हों। इस अवसर पर मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान, उज्ज्वल बत्रा, आदर्श कश्यप, आलोक कुमार, होशियार सिंह चौहान, श्रीमती हेमवंती, संजीत कुमार, राजकुमार एवं उपस्थित छात्र छात्राओं ने वीर सैनिकों को नमन किया।

Related Post