Latest News

यूपी बोर्ड के स्‍कूलों में होनहारो को दी जाएगी अतिरिक्त क्लास


यूपी बोर्ड के स्‍कूलों में होनहारो को दी जाएगी अतिरिक्त क्लास।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में राजकीय व सहायता प्राप्त कॉलेज भी बेहतर प्रदर्शन करके मेरिट में स्थान बना सकें।इसके लिए होनहारों का चयन किया

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

यूपी बोर्ड के स्‍कूलों में होनहारो को दी जाएगी अतिरिक्त क्लास।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में राजकीय व सहायता प्राप्त कॉलेज भी बेहतर प्रदर्शन करके मेरिट में स्थान बना सकें।इसके लिए होनहारों का चयन किया जाएगा।विभाग प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर होनहारों का चयन करके उनकी कमियों को दूर किया जाएगा। जिससे कि वह परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए जिले भर के कॉलेजों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है।जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रिंसिपल को निर्देश दिए हैं कि परीक्षाओं के आधार पर कमजोर विद्यार्थियों का चयन किया जाए जिससे उन्हें बात कराने की तैयारी कराई जा सके।इसके साथ ही मेधावियों का भी चयन किया जाए जो बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान हासिल कर सकें।होनहार छात्र छात्राओं का चयन करके विषय अध्यापक के माध्यम से उनकी कमियों को दूर किया जाएगा।जिससे कि वह जब माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी की मुख्य परीक्षाओं में शामिल हो तो बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम मेरिट सूची में शामिल किया जाए।विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।जिससे कि जिला राज्य स्तर पर भी नाम रोशन कर सकें।

Related Post