Latest News

जल्द खत्म होगी रेल यात्रियों की परेशानी, मार्च तक देशभर में 75 फीसदी पैसेंजर ट्रेनें हो जाएंगी शुरू


भारतीय रेल कोरोना काल में धीरे-धीरे यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है।इस वित्तीय वर्ष यानी मार्च के आखिर तक उसकी लगभग 75 फीसदी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारतीय रेल कोरोना काल में धीरे-धीरे यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है।इस वित्तीय वर्ष यानी मार्च के आखिर तक उसकी लगभग 75 फीसदी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।हालांकि यह सभी स्पेशल श्रेणी की होंगी।इससे उसका यात्री राजस्व का घाटा कम होगा और यात्रियों की भी सुविधा बढ़ेगी।अभी रेलवे की 1100 से ज्यादा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें ही चल रही हैं।कोविड-19 प्रोटोकाल में रेलवे की सभी मेल-एक्सप्रेस आरक्षित श्रेणी की चल रही हैं। जब तक केंद्र सरकार के प्रोटोकाल जारी रहेंगे, यात्री ट्रेनें इसी तरह से चलेंगी।हालांकि उनकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही हैं।कोरोना काल से पहले रेलवे 1768 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन कर रहा था।पहले लॉकडाउन में यह पूरी तरह बंद रहा और उसके बाद धीरे-धीरे यात्री सेवाओं की शुरुआत की गई। दिसंबर के आखिर तक रेलवे ने लगभग 1100 विशेष मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया था।रेलवे इस साल में मालभाड़ा से आय को तो वित्त-वर्ष के आखिर तक बीते साल के बराबर या उससे भी ज्यादा कर लेगी, लेकिन यात्री राजस्व का घाटा बरकरार रहेगा।

Related Post