Latest News

भारत मे कोरोना के पिछले 24 घंटे में सामने आए 15,144 नए मामले,181 की हुई मौत


देश में दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होने के एक दिन बाद कोरोना संक्रमण के 15,144 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 181 लोगों की जान चली गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देश में दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होने के एक दिन बाद कोरोना संक्रमण के 15,144 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 181 लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए मामलों और सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15,144 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 1,05,57,985 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 181 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,52,274 हो गई हैं।

Related Post