Latest News

पर्वतीय सांस्कृतिक समिति का उद्देश्य प्रत्येक पर्वतजन को आपसी एकता के सूत्र में पिरोना


इस समूह का उद्देश्य प्रत्येक पर्वतजन को आपसी एकता के सूत्र में पिरोना, पर्वतीय भाषा , सँस्कृति को बढ़ावा देना है । सभी सदस्यों ने समाज के वरिष्ठ जनों के अनुभवों ,मार्गदर्शन, और दिशानिर्देशन में कार्य करने का संकल्प लिया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

पर्वतीय सांस्कृतिक समिति,हरिद्वार की प्रथम परिचय बैठक सामुदायिक केंद्र शिवालिकनगर निकट शिव मंदिर में आहूत की गई जिसमें शिवालिक नगर, BHEL,सुभाषनगर, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, नवोदय नगर, ज्वालापुर,कृपाल नगर, रामधाम कॉलोनी, दीपगंगा व रामधाम कॉलोनी के प्रतिनिधी सदस्यों ने हिस्सा लिया।इस समूह का उद्देश्य प्रत्येक पर्वतजन को आपसी एकता के सूत्र में पिरोना, पर्वतीय भाषा , सँस्कृति को बढ़ावा देना है । सभी सदस्यों ने समाज के वरिष्ठ जनों के अनुभवों, मार्गदर्शन, और दिशानिर्देशन में कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में बी एम तिवारी, जी पी त्रिपाठी, कैलाश भंडारी, सुमन पंत, गोविंद प्रसाद, पँ आशीष उनियाल, दीपा जोशी, रितेश गौड़, रश्मि जोशी, डॉ सतीश पंत,सुरेंद्र बौठियाल, रविंद्र उनियाल, विजयपाल बिष्ट, राजेन्द्र सिंह, सुधीर धस्माना, मनोहर सिंह, नवीन भट्ट, अनूप रावत, सौरभ पुंडीर, एम एस रावत, केदार सिंह रावत तेजप्रताप नेगी व अन्य उपस्थित रहे।

Related Post