Latest News

डॉ. उन्नति विश्नोई 26 जनवरी को होंगी इंटरनेशनल अवार्ड शिखर पुरूस्कार से सम्मानित


सुसाना मेथोडिस्ट गर्ल्स बी. एड. कॉलेज की प्रधानाचार्य, शिक्षाविद और लेखक डॉ. उन्नति विश्नोई को शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कार्यों के लिए मुंबई की संस्था एंटायर रिसर्च जर्नल द्वारा 26 जनवरी को एक ऑनलाइन कार्यक्रम में इंटरनेशनल अवार्ड शिखर पुरूस्कार से सम्मानित किया जाएगा|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

सुसाना मेथोडिस्ट गर्ल्स बी. एड. कॉलेज की प्रधानाचार्य, शिक्षाविद और लेखक डॉ. उन्नति विश्नोई को शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कार्यों के लिए मुंबई की संस्था एंटायर रिसर्च जर्नल द्वारा 26 जनवरी को एक ऑनलाइन कार्यक्रम में इंटरनेशनल अवार्ड शिखर पुरूस्कार से सम्मानित किया जाएगा, यह प्रतिष्टित पुरूस्कार हर साल देश और विदेश के शिक्षा विद को उनके शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के लिए दिया जाता है. इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण संस्था ने इस कार्यक्रम को ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया. इस वर्ष के पुरूस्कार के लिए प्रसिद शिक्षाविद, लेखक और सुसाना मेथोडिस्ट गर्ल्स बी. एड. कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. उन्नति विश्नोई का चयन किया गया है. ज्ञात हो की डॉ. उन्नति विश्नोई के द्वारा लिखी हुई पुस्तकें ना केवल उत्तराखंड वल्कि पूरे देश के छात्रों का मार्गदर्शन करती है. उनकी इसी उपलब्धि को देखते हुए संस्था दवारा उनको इस अन्तराष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. इस पूर्व भी डॉ. उन्नति विश्नोई को हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा राजभवन में सममित किया जा चुका है. एंटायर रिसर्च जर्नल के निदेशक डॉ. बलवंत सिंह ने बताया की डॉ. उन्नति विश्नोई के साथ साथ इस अवार्ड के लिए मलेशिया से लिम बून हुई, श्रीलंका से डॉ. एस सबनाथ और मुंबई यूनिवर्सिटी की प्रोफ़ेसर डॉ. वासंथी काधिवरन का भी चयन हुआ है और संस्था इनको अवार्ड देकर गोरवान्वित महसूस कर रही है.

Related Post