Latest News

पौड़ी में सतपाल महाराज ने विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया


विकासखंड जयहरीखाल के अन्तर्गत दुधारखाल में आज प्रदेश के पर्यटन, सिचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, जलागम प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं मंत्री व विधानसभा चैबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कर, क्षेत्र वासियों को विकास की सौगात दी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 19 जनवरी, 2021, विकासखंड जयहरीखाल के अन्तर्गत दुधारखाल में आज प्रदेश के पर्यटन, सिचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, जलागम प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं मंत्री व विधानसभा चैबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कर, क्षेत्र वासियों को विकास की सौगात दी। जनता इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा 949.47 लाख की लागत से बने कोटा मल्ला से कोटा तल्ला कंडिया कुलासू रीठाखाल 70 मीटर स्पान स्टील ट्रस मोटर सेतु का शिलान्यास किया। वही दुधारखाल के वड्डा में पीएमजीएसवाई वड्डा चैड मोटर मार्ग का शिलान्यास किया । कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री ने कहा कि हम सबने मिलकर उत्तराखंड राज्य बनाया है, हम उत्तराखंड के प्रत्येक गांव में अपनी सेवा देकर राज्य को संवारने का कार्य करने की जरूरत है। कहा कि प्रत्येक कर्मचारी अपना कार्य ईमानदारी से करें और जनता की जन समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारित करे। साथ ही उन्होने सतपुली दुधारखाल मोटर मार्ग को गड्ढा मुक्त करने व गुजरखंड पेयजल योजना के कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया ।

Related Post