Latest News

गंगोत्री धाम के कपाट आज विधि विधान बंद, अब माँ गंगा के शीतकालीन दर्शन मुखीमठ में होंगे


गंगोत्री धाम 28 अक्टूबर 2019 अन्नकूट के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज (सोमवार) को विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गंगोत्री धाम 28 अक्टूबर 2019 अन्नकूट के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज (सोमवार) को विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। शीतकालीन अवधि में श्रदालु माँ गंगा के दर्शन मुखीमठ (मुखबा) में कर पायेंगे। गंगोत्री मंदिर में आज सुबह से ही मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की गई व पूर्वाह्न 11.40 बजे मंदिर के कपाट बंद कर 11.55 बजे गंगा जी की भोग मूर्ति डोली यात्रा के साथ मुखबा के लिए रवाना हुई। डोली यात्रा आज मुखबा मार्कण्डेय के निकट देवी मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी और अगले दिन मां गंगा की भोग मूर्ति मुखबा स्थित गंगा मंदिर में स्थापित होगी। इस अवसर पर गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान गंगोत्री धाम पहुंचे। मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर जनपद की खुशहाली की कामना की। विधायक श्री रावत ने कहा कि इस बार देश विदेश के लाखों श्रद्धालुओं ने गंगोत्री धाम में माँ गंगा मैया के दर्शन किये। सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षित व सफल यात्रा रही। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि इस बार वर्ष 2011 के बाद हर वर्ष की तुलना में तीर्थ यात्रियों व श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। यात्रा के दौरान सभी मूलभूत सुविधाएं चाक चौबंद रही। इस मौके पर अध्यक्ष मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, अर्थसंख्याधिकारी वीरेन्द्र पुरी, रावल हरीश सेमवाल, सचिव दीपक सेमवाल, राजेश सेमवाल सहित तीर्थ पुरोहित सहित बड़ी तादात में श्रद्धालु मौजूद थे।

Related Post