Latest News

उत्तराखण्ड़ नदी परियोजना मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी में 750 लोगों को कोरोना वारियर्स को समानित किया।


जलागम यूनिट नौगांवखाल द्वारा महिला समूहों के उत्थान हेतु चेक वितरण के तहत ढोल दमाऊ के लिए ग्राम पंचायत स्योली के चेतन लाल को 20 हजार तथा ग्राम पंचायत गुराड़ तल्ला के मोहन लाल को 20 हजार।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/एकेश्वर/दिनांक 20 जनवरी, 2021, प्रदेश के बाढ नियंत्रण एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड़ नदी परियोजना मंत्री सतपाल महाराज ने आज एकेश्वर में आयोजित कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर जनपद के जिला स्तरीय अधिकारी एवं विकास खण्ड के समस्त अधिकारी/कर्मचारी तथा जन प्रतिनिधि एवं पत्रकारों सहित करीब 750 लोगों को कोरोना वारियर्स को समानित किया। साथ ही जलागम यूनिट नौगांवखाल द्वारा महिला समूहों के उत्थान हेतु चेक वितरण के तहत ढोल दमाऊ के लिए ग्राम पंचायत स्योली के चेतन लाल को 20 हजार तथा ग्राम पंचायत गुराड़ तल्ला के मोहन लाल को 20 हजार। गाय पालन हेतु ग्राम पंचायत भदमोली की धनेश्वरी देवी को 28 हजार, बकरी पालन हेतु ग्राम पंचायत गडरी के नरेन्द्र सिह को 30 हजार, इलैक्टेªशन के कार्य हेतु गड़री के हरेन्द्र सिह को 25 हजार, सिलाई कार्य हेतु गड़री की सावित्री देवी को 20 हजार तथा दोना पत्तल व्यवसाय के लिए हलाई मल्ली के प्रयास प्रगति चैंद कोट समुह को एक लाख रूपया का चैक वितरित किया। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत बिशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में हमने कोरोना बीमारी से संघर्ष करने की ठानी और अन्य देशों की तुलना में इस पर रोकथाम लगाई, लॉकडाउन का पालन किया गया। हालांकि इससे कठिनाई हुई लेकिन संघर्ष और लड़ाई लड़नी थी तो थोड़ी बहुत कठिनाई तो होनी ही थी। सभी ने मास्क, सोशल डिस्टनसिंग ओर सैनीटाइजर का उपयोग कर सहयोग दिया। कहा कि देश में इस कठिन दौर में कोरोना वारियर्स ने बहुत बड़ा काम किया। सभी इस बीमारी से अनभिज्ञ नजर आए। लेकिन धीरे धीरे बीमारी को समझकर भारत में ही वैक्सीन बनी और आज की तारीख में भारत सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाने की क्षमता रखता है। कहा कि सभी के लिए वैक्सीन बनाई जा रही है जो सेफ ओर सुरक्षित है।इस अवसर पर एसडीएम संदीप कुमार, सीएमओ डा. मनोज शर्मा, अपर निदेशक (प्राथमिक) शिक्षा एस पी खाली, जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली, खंड विकास अधिकारी सुमनलता, अ0अ0 लघु सिचाई राजीव रंजन, सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, आँगन बाड़ी कार्यकत्री सहित अन्य अधिकारियों मौजूद थे।

Related Post