Latest News

कोरोना से इलाज की नई थेरेपी इजाद, पढ़ें- शोध में सामने आई बातें


शोधकर्ताओं ने कोरोना को रोकने के लिए एक नई थेरेपी इजाद की है। यह अध्ययन न्यूरोइम्यून फार्माकोलॉजी नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

शोधकर्ताओं ने कोरोना को रोकने के लिए एक नई थेरेपी इजाद की है। यह अध्ययन न्यूरोइम्यून फार्माकोलॉजी नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ है। शोध के मुताबिक जब कोरोना से ग्रसित चूहे को नाक के माध्यम से छोटा पेप्टाइड दिया गया तो उसके परिणाम सकारात्मक दिखाई दिए। पेप्टाइड से ना केवल बुखार कम हुआ बल्कि फेफड़ों की दिक्कतों में भी कमी आई। इतना ही नहीं दिल की कार्यक्षमता में सुधार के साथ ही साइटोकिन स्टॉर्म से होने वाले नुकसान को कम करने में भी कारगर साबित हुआ। बता दें कि साइटोकिन स्टॉर्म प्रतिरक्षी कोशिकाओं और उनके सक्रिय यौगिकों (साइटोकिन्स) का अति उत्पादन है जो फ्लू संक्रमण में अक्सर फेफड़ों में सक्रिय प्रतिरक्षी कोशिकाओं के बढ़ने से संबंधित होता है।

Related Post