Latest News

रुद्रप्रयाग में छह माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्न-प्रासन


राष्ट्रीय पोषण मिषन के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यत्रियों द्वारा छह माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्न-प्रासन कार्यक्रम उनके घर जाकर किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 22 जनवरी, 2021, राष्ट्रीय पोषण मिषन के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यत्रियों द्वारा छह माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्न-प्रासन कार्यक्रम उनके घर जाकर किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि विकास खंड अगस्त्यमुनि के मवांणा, जगोठ, सतेरा, कोठगी-01, कोठगी-02, भाणाधार, रूमसी, खेड़ी क्यार्की, पिल्लू आदि गांवों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा उनसे संबंधित क्षेत्रान्तर्गत छह माह के हो चुके बच्चों हेतु अन्नप्राषन कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के घर जाकर किया गया। साथ ही बच्चों के अभिभावकों को छटवें माह के बाद मां के दूध के साथ-साथ ऊपरी आहार देने की आवष्यकता को बताया गया। आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा षिषुओं को खीर खिलाकर ऊपरी आहार की शुरूआत की गयी। इस दौरान कार्यकत्रियों के द्वारा अभिभावकों को बच्चों की साफ-सफाई पर विषेष ध्यान रखने हेतु भी सलाह दी गयी, क्योंकि छह माह के बाद बच्चा चीजों को पकड़ कर मुंह में डालने लगता है जिससे संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजेष्वरी, कुसुम, कमला, सत्याभामा, ममता, कान्ता, मन्जू, प्रमिला, विनीता आदि शामिल थी।

Related Post