Latest News

चमोली में बेरोजगार नौजवान स्वरोजगार अपनाकर अच्छी आजीविका अर्जित कर रहे हैं


कोरोना महामारी के दौरान नौकरी छूट जाने से बेरोजगार होकर अपने जनपद चमोली लौटे युवाओं को अब मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ मिलने लगा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 22 जनवरी,2021, कोरोना महामारी के दौरान नौकरी छूट जाने से बेरोजगार होकर अपने जनपद चमोली लौटे युवाओं को अब मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ मिलने लगा है। आज ये बेरोजगार नौजवान स्वरोजगार अपनाकर अच्छी आजीविका अर्जित करने लगे है और अपनी आर्थिक स्थिति को पहले से बेहतर बता रहे है। आइए मिलाते है ऐसे कुछ नौजवानों से जिन्होंने कोरोना महामारी में भी हार नही मानी और सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार अपनाते हुए अपनी तकदीर संवारने का काम किया है। जनपद चमोली के विकासखंड नारायणबगड, ग्राम किलोंडी निवासी 28 वर्षीय संदीप सिंह सजवान ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर गोपेश्वर हल्द्वापानी में मसालों का व्यापार शुरू कर अपनी आर्थिकी को सुदृढ बनाया है। कोरोना महामारी में प्रदेश में नौकरी छूटने के बाद घर लौटे संदीप सजवान बताते हैै कि लॉकडाउन से पहले वे हरिद्वार में एक होटल में नौकरी करते थे। अचानक लॉक डाउन लगने के बाद सब कुछ बंद हो गया तो वे घर आ गए। लेकिन घर पर कुछ समय बाद पैसों के अभाव में आर्थिक तंगी होने लगी तो उन्होंने स्वयं का बिजनेस करने की सोची। तभी उनको जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी मिली। जिला प्रशासन चमोली ने उनके आवेदन को स्वीकार करते हुए ऋण आवंटन की मंजूरी दी। इस योजना का तुंरत लाभ उठाते हुए उन्होंने हल्दापानी में मसाले बनाने एवं मसालों की पैकिंग का कारोबार शुरू किया। संदीप सजवान बताते है कि आज वे हल्दापानी शिव मंदिर के निकट देवभूमि मसाला नाम से अपना अच्छा कारोबार चला रहे है। यहाॅ पर धनिया, मिर्च, हल्दी पाउडर तथा गरम मसाला तैयार कर उसकी अच्छी ब्रान्डिंग और पैकिंग के साथ मार्केट में बेच रहे है। अपने खुद के स्वरोजगार से आज वे बैंक की किस्त, दुकान व मकान का किराया, खाना रहना तथा घर के अन्य खर्चो को वहन करने के बाद भी पहले के मुकाबले अच्छी बचत कर पा रहे है और अपना स्वरोजगार शुरू करने से बेहद खुश है। संदीप सजवान ने उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का धन्यवाद करने के साथ ही उद्योग विभाग, एसबीआई सहित जिला प्रशासन का भी अभार व्यक्त किया है।

Related Post