Latest News

चमोली में वल्र्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नही


जनपद चमोली में वल्र्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नही आया है। एनआईएचएसएडी भोपाल भेजे गए मृत मुर्गियों एवं पक्षियों के सभी सैंपल नेगेटिव मिले है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 23 जनवरी,2021, जनपद चमोली में वल्र्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नही आया है। एनआईएचएसएडी भोपाल भेजे गए मृत मुर्गियों एवं पक्षियों के सभी सैंपल नेगेटिव मिले है। यह जानकारी देते हुए मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी शरत कुमार भण्डारी ने बताया कि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर विकासखंड कर्णप्रयाग के बगोली क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों 15 मृत मुर्गियों के फेके जाने की सूचना पर एफआईआर दर्ज करते हुए सैंपल जांच के लिए एनआईएचएसएडी भोपाल भेजे गए थे तथा नेजल व क्लोएकल स्वैब जांच हेतु 4 सैंपल आईवीआरआई बरेली भेजे गए। साथ ही जिले से प्रतिमाह 50 सीरम सैंपल भी रोग अनुसंधान केन्द्र श्रीनगर को जांच के लिए भेजे गए थे। बद्रीनाथ वन प्रभाग के माध्यम से भी 4 मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए आईएचएसएडी भोपाल भेजे गए थे। सभी सैंपल की रिपोर्ट वल्र्ड फ्लू हेतु नेगेटिव आई है ओर जिले में वल्र्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नही आया है। वल्र्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन चमोली पूरी तरह से अलर्ट है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर वल्र्ड फ्लू की रोकथाम एवं निगरानी हेतु जिले में अलग से समिति गठित की गई है। इसकी रोकथाम के लिए पशुचिकित्सालय द्वारा समस्त कुक्कुट फार्मो का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है वहीं वन विभाग से समन्यव स्थापित कर उनके सहयोग से प्रवासी पक्षी तथा जलाशयों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित प्रवासी पक्षियों की निगरानी एवं सर्तकता भी बरती जा रही है।

Related Post