Latest News

सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया जा रहा है।


कल 31 अक्टूबर 2019 को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में विभिन्न विभागों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी जिला प्रशासन के तत्वाधान में कल 31 अक्टूबर 2019 को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में विभिन्न विभागों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी विभागीय अधिकारियों को एकता दौड़ तथा शपथ लेने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि एकता के लिए दौड़ के तहत प्रातः 8.00 बजे कंडोलिया मैदान से सर्किट हाउस तक एकता के लिए दौड़, प्रातः 9.00 बजे विद्यालयों में प्रभात फेरी, निबन्ध, रंगोली, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पूर्वाह्न 11.00 बजे समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ तथा इसके पश्चात वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। अपराह्न 12.00 बजे पुलिस बल, अर्द्ध सैनिक बल, सैन्य प्रशासन, एनसीसी व स्काउट गाइड के जवानों द्वारा मार्चपास्ट के अलावा जनपद में गैर सरकारी संगठनों/ स्वैच्छिक संगठनों आदि के स्वयंसेवियों द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने पुलिस, खेल, नगर निगम व पालिका, शिक्षा तथा स्वास्थ्य समेत संबंधित विभागों को कार्यक्रम के लिए सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये हैं।

Related Post