Latest News

पौड़ी बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम मेरु सुपन्यूं मेरो लक्ष्य


बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम मेरु सुपन्यूं मेरो लक्ष्य में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 24 जनवरी, 2021, विकास भवन सभागार पौड़ी में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम मेरु सुपन्यूं मेरो लक्ष्य में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में साक्षी डोभाल द्वारा पापा में जीना चाहती हूं गीत की प्रस्तुति दी गई। उन्होंने इस गीत से बालिकाओं को मजबूत होने के प्रति जागरूक किया। 24 बालिकाओं को प्रमाण पत्र व किशोरी किट एवं वैष्णवी किट वितरण किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बालिका हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। आगे भी बालिकाओं को हिम्मत और लगन के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को अपने लक्ष्य को हांसिल करने के लिए मेहनत करनी होगी, जिससे वह अपना लक्ष्य हांसिल करने में सफलता प्राप्त कर सके। उन्होंने सभी बालिकाओं से कहा कि हर कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिएए जिससे हर क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने बालिकाओं से शिक्षा के क्षेत्र एवं अन्य तरह की गतिवधियों पर चर्चा की। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए, कहा कि इन संचालित योजनाओं के तहत रोजगार को अपना कर अपना भविष्य संवार सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि हर फील्ड में कार्य करने के लिए मन में दृढ़ संकल्प एवं मेहनत जरूरी है, हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक 15 दिनों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए, जिससे बालिकाओं के मनोबल बढ़ सके और वे हर क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सके।

Related Post