Latest News

भराड़ीसैंण में गणतंत्र दिवस पर चमोली जिले की देवकी भंडारी ने 10 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए दिए


72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

भराड़ीसैंण 26 जनवरी ! विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर लोक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए चमोली जिले की देवकी भंडारी द्वारा 10 लाख रुपए दान स्वरूप देने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने उन्हें सम्मानित किया साथ ही विभिन्न विद्यालयों के 10 मेधावी प्रतिभावान छात्रों का भी सम्मान कर प्रत्येक छात्र को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से पांच- पांच हजार रुपये देने की घोषणा भी की किया |भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण करने के पश्चात श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुझे ध्वजारोहण करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है । अग्रवाल ने कहा है कि यह राष्ट्र निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है उन्होंने कहा है कि राष्ट्र की सुरक्षा एवं समृद्धि में कहीं न कहीं उत्तराखंड के हर व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य निर्माण में हुए शहीदों को नमन करते हुए कहा है कि इस प्रदेश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के प्रति भी अपनी सद्भावना प्रकट करता हूं। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि इस राज्य को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अहम भूमिका निभाने की आवश्यकता है । उन्होंने भराड़ीसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी स्थापित करने में मुख्यमंत्री सहित प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया और इसे उत्तराखंड के जन भावनाओं के सम्मान की बात कही ।

ADVERTISEMENT

Related Post