Latest News

गणतंत्र की गरिमा को बनाये रखने के लिए प्रत्येक नागरिक को देना होगा क्षमतानुसार योगदान : डाॅ. कुमकुम रौतेला


एस.एम.जे.एन. काॅलेज में आज गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के सदस्य श्रीमहन्त राधे गिरि महाराज व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. नरेश कुमार गर्ग द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 26 जनवरी, 2021 । एस.एम.जे.एन. काॅलेज में आज गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के सदस्य श्रीमहन्त राधे गिरि महाराज व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. नरेश कुमार गर्ग द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्रबन्ध समिति के सदस्य महन्त नरेश गिरि महाराज, महन्त मनीष भारती , दिगम्बर रघुवन व काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा काॅलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर देश के वीर जवानों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर राष्ट्रगान गाकर, एन.सी.सी. के छात्र-छात्रा शिवानी त्यागी, आकाश, शुभि कुर्ल, गुलशन, परीचा त्यागी, मोहिनी कश्यप आदि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। ध्वजारोहण के पश्चात् काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें नेहा वर्मा ने भाषण, कु. अनन्या भटनागर-तेरी मिट्टी में मिल जावा, वैष्णवी उपाध्याय ने चुनर रंग लायी, मुकुल ने ‘संदेश आते हैं’, कुणाल ने कुम्भ गीत, आमिर ने -चिठ्ठी ना कोई संदेश’, मेहताब आलम ने ‘हर कर्म अपना करंगे’ तथा ‘गंगा तेरा पानी अमृत’, सौम्या अग्रवाल, सदफ नाज, वर्षा कुशवाहा, किरण, गौरव बंसल ने योग पर, अपनी प्रस्तुति दी।

Related Post