Latest News

रुद्रप्रयाग पर्यटन विभाग को जनपद में औद्यानिकीकरण व पुष्प उत्पादन को टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित करने के निर्देश


विभिन्न योजनाओं में चिन्हित लाभार्थियों को ससमय लाभान्वित किया जाय। पर्यटन विभाग को जनपद में औद्यानिकीकरण व पुष्प उत्पादन को टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। अधिकारी तत्परता से कार्य करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 27 जनवरी, 2021, विभिन्न योजनाओं में चिन्हित लाभार्थियों को ससमय लाभान्वित किया जाय। पर्यटन विभाग को जनपद में औद्यानिकीकरण व पुष्प उत्पादन को टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। अधिकारी तत्परता से कार्य करें। विभिन्न योजनाओं में प्राप्त धनराशि का समय से सदुपयोग करें तथा रोजगार परक योजनाओं पर विशेष ध्यान दें। यह निर्देश मंडलायुक्त रविनाथ रमन ने जिला कार्यालय सभागार में जिला योजनाध् राज्य सेक्टरध्केंद्र पोषित योजना की समीक्षा बैठक लेते हुये दिये। मंडलायुक्त ने जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित योजनाओें की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कृषि, उद्यान, पशुपालन, लद्यु उद्योग, डेयरी अन्य विकास विभाग रोजगार परक योजनाओं मे विशेष ध्यान दे तथा ससमय लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करें । मंडलायुक्त रमन ने पर्यटन विभाग को जनपद में औद्यानिकीकरण व पुष्प उत्पादन को टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। कहा कि टूरिज्म सर्किट में आवासीय व खाने की समुचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि योजनाओं के अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित किया जाय। यदि भूमि की अनुपलब्धता के कारण किसी व्यक्ति को योजना से लाभान्वित करने में समस्या आ रही है तो व्यक्ति के भूमिहीन होने पर सामूहिक रूप से समूह बनाकर योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि जनपद में जिला योजना के अन्तर्गत 38.71 करोड अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष शासन से 31.99 करोड अवमुक्त हुये हैं जिसके सापेक्ष 26.78 करोड व्यय हुये है। इसी तरह राज्य सेेक्टर में 101.09 करोड के सापेक्ष 77.92 करोड अवमुक्त हुआ है जिसमें से 68.36 करोड व्यय हुये हैं। केन्द्र पोषित सेक्टर में 196.22 करोड के सापेक्ष 118.28 करोड के सापेक्ष 111.05 करोड व्यय हुये हैे। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 200 लक्ष्य के सापेक्ष 176 प्रार्थना पत्रो पर बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत करते हुये 140 प्रार्थना पत्रो पर ऋण वितरित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत जनपद में 47 घोषणा हुई है जिसके सपेक्ष 18 योजनायें पूर्ण होस चुकी है। इसके साथ ही 27 घोषणाएं प्रगति पर है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में समय से शिकायतों का गुणवत्तायुक्त समाधान किया जा रहा है जिसमें मंडलायुक्त द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

Related Post