Latest News

चमोली में शून्य से 5 साल तक के 39,770 बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण खुराक पिलाई जाएगी।


राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत रविवार, 31 जनवरी 2021 को जिले के 606 बूथों पर शून्य से 5 साल तक के 39,770 बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण खुराक पिलाई जाएगी।

रिपोर्ट  - ANJANA BHATT GHILDIYAL

चमोली 28 जनवरी,2021, राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत रविवार, 31 जनवरी 2021 को जिले के 606 बूथों पर शून्य से 5 साल तक के 39,770 बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण खुराक पिलाई जाएगी। जबकि 01 व 02 फरवरी को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों खुराक दी जाएगी। पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने वृहस्पतिवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली और शून्य से 5 साल तक के सभी नौनिहाल तक पोलिया खुराक पहुॅचाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शून्य से 5 साल तक का कोई भी बच्चा पोलियो प्रतिरक्षण खुराक से वंचित ना रहे, इसके लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने शिक्षा, समाज कल्याण, बाल विकास, ऊर्जा, परिवहन, पुलिस आदि विभागों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं को भी राष्ट्रीय महत्व के इस अभियान में अपना सहयोग करने को कहा। अधिकारियों को ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक पोलिया प्रतिरक्षण कार्यक्रम का घर-घर तक व्यापक प्रचार प्रसार कराने को कहा। जिन स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों एवं पंचायत भवनों को पोलिया बूथ बनाया गया है उनको 31 जनवरी को खुला रखते हुए वहाॅ पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि एनएच, बीआरओ, टीएचडीसी, एनटीपीसी एवं अन्य निर्माण कार्यो में लगे मजूदरों के बच्चों तक भी पोलियों खुराक पहुॅचाना सुनिश्चित करें।

Related Post