Latest News

गढवाल मंडल आयुक्त ने चमोली जनपद का भ्रमण कर क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली


गढवाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने बुधवार को चमोली जनपद का भ्रमण कर क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिला योजना, बाह्य सहायतित, बीस सूत्री कार्यक्रम, मुख्यमंत्री घोषणा

रिपोर्ट  - ANJANA BHATT GHILDIYAL

चमोली 27 जनवरी,2021, गढवाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने बुधवार को चमोली जनपद का भ्रमण कर क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिला योजना, बाह्य सहायतित, बीस सूत्री कार्यक्रम, मुख्यमंत्री घोषणा, सीएम हेल्पलाइन, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल, पीएम स्वानिधि एवं विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान मंडल आयुक्त ने विभिन्न विकास योजनाओं का धरातली निरीक्षण करते हुए जिला प्रशासन के नवचारी कार्यो की प्रशंसा भी की। आयुक्त ने जिले में नवाचारी कार्यो के लिए जिला प्रशासन की सराहना करते हुए बधाई दी। कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं विभागों में अधिकारियों की कमी के बावजूद जिले में कई अच्छे नवाचारी कार्य हुए है। आयुक्त ने कहा कि पिछले साल कोरोना की वजह से बहुत से लोग अपने घर गांव लौटे है और इससे हमारे कई उजडे गांव फिर से आवाद हो रहे है। यह हमारे लिए एक अच्छा अवसर है जब घर गांव लौटे लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित कर सके। कहा कि आने वाले समय में सरकारी योजनाओं की डिमांड बढेगी। साथ ही इस बार चारधाम यात्रा में भी बढोत्तरी होगी। इसके लिए भी जिला स्तर पर पूरी तैयारी करें। जिला योजना के तहत जनपद में 84.36 प्रतिशत धनराशि व्यय करने पर आयुक्त ने संतोष व्यक्त किया। लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक सबसे कम 55.42 प्रतिशत धनराशि व्यय करने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि लोनिवि के कारण पूरे जिले की प्रगति खराब हो रही है। आयुक्त ने एसई लोनिवि को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए जिला योजना से अवमुक्त धनराशि का शतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। जिले में मुख्यमंत्री की 189 घोषणाओं में से जिला स्तर पर 37 घोषणाएं लंबित है जिसमें से 27 घोषणाएं लोक निर्माण विभाग के पास लंबित है।

Related Post