Latest News

मुख्यमंत्री ने पौड़ी कण्डोलिया में कण्डोलिया थीम पार्क का विधिवत लोकापर्ण किया।


प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज जनपद गढ़वाल मुख्यालय स्थित मंदिर में ठाकुर कण्डोलियां देवता की पूजा अर्चना के उपरान्त पौड़ी कण्डोलिया में कण्डोलिया थीम पार्क का विधिवत लोकापर्ण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 28 जनवरी, 2021, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज जनपद गढ़वाल मुख्यालय स्थित मंदिर में ठाकुर कण्डोलियां देवता की पूजा अर्चना के उपरान्त पौड़ी कण्डोलिया में कण्डोलिया थीम पार्क का विधिवत लोकापर्ण किया। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिह रावत, विधायक पौड़ी मुकेश सिह कोली, विधायक लैंसडोन दिलीप रावत एवं मण्डलायुक्त रविनाथ रमन सहित अन्य गणमान्य ने भी प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने आर्किटेक्ट रक्षित पाण्डे, प्रशान्त सागर बिष्ट, कान्टेक्टर हृदय सचदेवा स्मृति चिन्ह तथा शिल्पी धनीराम को स्मृति चिन्ह व 51000 रूपया का चैंक भेंट कर पुरस्कृत किया। वहीं जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह से उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया। जबकि वन पंचायत पौडी के सरपंच ललित नेगी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया । वही लाईट एण्ड साउड के माध्यम से मै पौड़ी हुॅ की लघु फिल्माकन की प्रस्तुती दी गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि काॅजी हाउस के लिए एक कारोड़, टेªचिंग ग्राउंड के लिए 5 करोड़ में टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। वीर सिंह गढ़वाली पार्क के लिए 70 लाख, बस स्टेशन के लिए साढे़ तीन करोड़ तथा रेन बसेरा को 25 लाख की की धनराशि आवंटित करते हुए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार ने कई उत्कृष्ट कार्य किए हैं। कहा कि राज्य की महिलाओं के लिए 5100 कियोस्क सेंटर भी विकसित किए जा रहे हैं। जिससे कि गांव क्षेत्र में निर्मित किए जा रहे उत्पादों को बेचा जा सकेगा। कण्डोलिया के थीम पार्क के प्रचार प्रसार के लिए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल को शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि इससे तैयार डॉक्यूमेंट्री को मीडिया के द्वारा प्रसारित किया जाएगा।

Related Post