Latest News

हरिद्वार महाकुंभ का आयोजन सीमित और कम अवधि का होगा।


तमाम कयासों और विरोधों को दरकिनार करते हुए उत्तराखंड सरकार ने यह तय कर लिया है। कुंभ मेले के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पत्र भेजकर राज्य सरकार को ताकीद किया था।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोविड 19 महामारी के खतरे को देखते हुए हरिद्वार महाकुंभ का आयोजन सीमित और कम अवधि का होगा। तमाम कयासों और विरोधों को दरकिनार करते हुए उत्तराखंड सरकार ने यह तय कर लिया है। कुंभ मेले के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पत्र भेजकर राज्य सरकार को ताकीद किया था।मंत्रालय ने राज्य से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या को सीमित करने और इसकी समय अवधि कम करने पर विचार करने को कहा था। केंद्र के इन दिशा-निर्देशों के बाद राज्य सरकार के स्तर पर एसओपी जारी करने की तैयारी है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार की एसओपी केंद्र सरकार की एसओपी से ज्यादा सख्त हो सकती है।

Related Post