Latest News

सड़क दुर्घटना में प्रत्येक व्यक्ति की जान के साथ कम से कम सात लोगों के सपने मरते हैं, आप सवारी नही सपने ढोते हैं-एस.पी.


पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप कुमार राय की अध्यक्षता में यातायात पुलिस हरिद्वार द्वारा ऋषिकुल मैदान में टैक्सी, आटो, बिकम, बस युनियनों के पदाधिकारीयों,वाहन स्वामियों, वाहन चालकों को 32वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक यातायात बिपेन्द्र सिंह तथा विकास पुण्डीर उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2021 से दिनांक 17 फरवरी 2021 तक सड़क सुरक्षा माह के आयोजन के दृष्टिगत आज दिनांक 29.01.2021 को पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप कुमार राय की अध्यक्षता में यातायात पुलिस हरिद्वार द्वारा ऋषिकुल मैदान में टैक्सी, आटो, बिकम, बस युनियनों के पदाधिकारीयों,वाहन स्वामियों, वाहन चालकों को 32वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक यातायात बिपेन्द्र सिंह तथा विकास पुण्डीर उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के नियमों की शर्तों का पूर्णतः पालन करते हुए सड़क दुर्घटनाओं से बचाव व रोकथाम हेतु यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा सभी को सन्देश दिया कि "आप सवारी नही सपने ढोते हैं तथा सड़क दुर्घटना में प्रत्येक व्यक्ति की जान के साथ कम से कम सात लोगों के सपने मरते हैं अतः ग्राहक को अपना भगवान मानकर चलें तथा सड़क सुरक्षा के प्रति पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपना वाहन चलायें" तथा सभी को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलायी गयी आगामी कुम्भ मेले को दृष्टिगत रखते हुए सभी वाहन चालकों से यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाये रखने हेतु जनपद में पुलिस, प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा व्यक्त की गयी तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय द्वारा सी०पीयू० हरिद्वार के अधि0, कर्म0गणों की मीटिंग ली गई जिसमें ट्रैफिक सुधार से सम्बन्धित निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये|

Related Post