Latest News

राम मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख गांवों से अभूतपूर्व मिला सहयोग


राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने शनिवार को यहां कहा कि अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर निर्माण में देश के पांच लाख गांवों से अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने शनिवार को यहां कहा कि अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर निर्माण में देश के पांच लाख गांवों से अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है।बेंती कोठी में आयोजित राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंपत राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सवाल यह नहीं है कि किसने कितना दिया,सौभाग्य का विषय यह है कि पांच सौ वर्षों तक समाज ने जिसके लिए कष्ट सहा,बलिदान दिया,उसके निर्माण का समय अब आ गया है।हम सभी का सौभाग्य है कि हम इसे बनते हुए देखेंगे और भगवान राम के इस मंदिर में दर्शन-पूजन कर ऐतिहासिक पलों के साक्षी भी बनेंगे।मुस्लिम समुदाय के भी लोग उत्साह से सहयोग दे रहे हैं।इससे पहले शनिवार की सुबह करीब 11 बजे आयोजन शुरू हुआ।पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह तथा एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। विहिप नेता चंपत राय ने उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि समर्पण निधि कार्यक्रम और 27 फरवरी तक चलेगा।सभी राज्यों में और सभी भाषा बोलने वालों से सहयोग मिल रहा है।यह एक प्रकार से राष्ट्र का मंदिर है।

Related Post