Latest News

उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम, टास्क फोर्स एवं फ्लैगशिप स्कीमों की समीक्षा


उत्तराखण्ड शेरसिंह गढ़िया ने जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बीस सूत्री कार्यों, टास्क फोर्स एवं फ्लैगशिप स्कीमों की समीक्षा की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। उपाध्यक्ष (कैबीनेट मंत्री स्तर) राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति, उत्तराखण्ड शेरसिंह गढ़िया ने जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बीस सूत्री कार्यों, टास्क फोर्स एवं फ्लैगशिप स्कीमों की समीक्षा की। अधिकारियांे ने भारत सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं, अमृत, शहरी विकास आजिविका मिशन, अटल आयुष्मान योजना, कौशल विकास योजना, पेयजल आपूर्ति, जल जीवन मिशन, जनधन, मुद्रा उरेडा की येाजनाओं के बारे में जनपद को मिले लक्ष्य व सापेक्ष प्रगति के बारे में जानकारी दी। गढ़िया ने कहा कि विभागों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले में बनायी गयी टास्क फोर्स में नियुक्त अधिकारियों को अपनी प्रगति आख्या नियमानुसार देना है, जो भी अधिकारी निरीक्षण करते हैं, वह अभ्युक्ति काॅलम में अपनी अभियुक्ति अनिवार्य रूप से भरें। इस काॅलम को शून्य लिखकर रिक्त न छोडें। जिले की विकास योजनाओ के लक्ष्य प्राप्ति व योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए टास्क फोस की अभियुक्ति महत्वपूर्ण है। उज्ज्वला, जनधन, मुद्रा आदि योजनाओं में लक्ष्य की प्रगति शत प्रतिशत प्राप्त कर ली गयी है। शेष योजनाओं में लक्ष्य प्राप्ति सीमा मार्च-अप्रैल है जिनको पूर्ण कर लिया जायेगा। उपाध्यक्ष ने कोरोना काल के दौरान खाद्यान्न वितरण की स्थिति की समीक्षा की। कोरोना काल के दौरान सरकारी मद से 38500 राशन किट वितरित की गयी। जबकि सामाजिक संस्थाओं व निजी सहयोग जिले में भोजन और खाद्यान वितरण कार्य व्यापक स्तर पर किये जाने की जानकारी अधिकारियों ने दी।

Related Post