मृतक पुलिस कर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड रुपए की मांग को लेकर सेवादल ने सौंपा ज्ञापन


कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल की ड्यूटी के दौरान जान गवाने थाना काठगोदाम के मृतक पुलिस कर्मियों के परिजनों की उपेक्षा पर भाजपा सरकार की निंदा करते हुए जिला मुख्यालय रोशनाबाद हरिद्वार पर जोरदार प्रदर्शन।

रिपोर्ट  - all news Bharat.com

हरिद्वार, कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल की ड्यूटी के दौरान जान गवाने थाना काठगोदाम के मृतक पुलिस कर्मियों के परिजनों की उपेक्षा पर भाजपा सरकार की निंदा करते हुए जिला मुख्यालय रोशनाबाद हरिद्वार पर जोरदार प्रदर्शन कर मृतक पुलिस कर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को तत्काल सरकारी नौकरी प्रदान किए जाने की मांग के संबंध में एक ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी हरिद्वार की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भेजा है , इस अवसर पर सेवादल कार्यकर्ताओं ने मृतक पुलिसकर्मियों को इंसाफ दो इंसाफ दो भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए प्रदेश कांग्रेस के सचिव जेपी पांडे ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यपाल ड्यूटी के दौरान जान गवाने वाले पुलिसकर्मियों के साथ राज्य सरकार ने संवेदनहीनता का परिचय दिया है सरकार को माफी मांगनी चाहिए और तक परिजनों से मुलाकात कर शीघ्र ही मृतक पुलिसकर्मियों के प्रति शोक करना चाहिए कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि महामहिम की ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में काठगोदाम पुलिस थाने के पुलिसकर्मी ललिता प्रसाद का नंदन सिंह की मौके पर तथा एस आई माया बिष्ट की 2 दिन बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी किंतु आज तक महामहिम राज्यपाल या उत्तराखंड सरकार की ओर से मृतकों के सम्मान में किसी प्रकार का कोई शोक व्यक्त नहीं किया गया तथा सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की है, जिस कारण वश राज्य भर में भाजपा सरकार के विरुद्ध गुस्से का वातावरण बना हुआ है, इसलिए कांग्रेस सेवादल मृतकों के परिवारजनों को एक -एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तत्काल प्रदान किए जाने की मांग के साथ-साथ महामहिम जी व मुख्यमंत्री जी से मृतकों के लिए शोक व्यक्त करने का अनुरोध करता है, रस्तोगी ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि 20 दिन के अंदर अंदर सरकार द्वारा कांग्रेस सेवा दल के ज्ञापन पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता राज्य पुलिस मुख्यालय देहरादून पर धरना प्रदर्शन करेंगे और पुलिस महानिदेशक को पूर्ण गणवेश में एक ज्ञापन प्रेषित करेंगे, इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश सचिव जेपी पांडे ने कहा कि मृतक पुलिस कर्मियों के मामले में राज्य सरकार ने संवेदन हीनता का परिचय हैं , सेवा दल के प्रदेश सचिव सचिन देउपा ने कहा कि सरकार की निगाहों में पुलिस कर्मियों का कोई सम्मान नही हैं , प्रदेश सचिव राव फरमान अली ने मृतक पुलिस कर्मियों के परिजनों को सेवादल की और से हर स्तर पर सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया , महानगर अध्यक्ष मंजू रानी,महिला प्रदेश सचिव लक्ष्मी मिश्रा , सेवादल नेता नमन अग्रवाल, बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चौहान , जिला महामंत्री मनोहर भट्ट , जिला संगठन मंत्री मोहन सैनी , यंग बिर्गेड की अध्यक्ष कुमारी आशु शर्मा , सचिव कुमारी कविता सैनी , नदीम , सुलेमान , अमन चौधरी , दिनेश पुंडीर , गगन अग्रवाल , राजू , सचिन सैनी , शादाब अली , बीनू रोड , आनंद प्रजापति , पप्पू सिंह , अहसान , योगेश चौहान आदि ने मृतक पुलिस कर्मियों की उपेक्षा पर भाजपा सरकार की निंदा की हैं । डिप्टी कलेक्टर एवम पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ही प्रदर्शन स्थल पर सभी सेवादल कार्यकर्ताओ ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत पुलिस कर्मियों को श्रंद्धाजलि देने के बाद राष्ट्रगान के बाद प्रदर्शन समाप्त किया ।

Related Post