Latest News

बैठक में मेला अधिकारी ने सर्वप्रथम सड़कों के कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में अधिकारियों से पूछा।


मेला अधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में आज मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में कुम्भ से सम्बन्धित स्थाई/अस्थाई कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: मेला अधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में आज मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में कुम्भ से सम्बन्धित स्थाई/अस्थाई कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मेला अधिकारी ने सर्वप्रथम सड़कों के कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में अधिकारियों से पूछा। अधिकारियों ने बताया कि तपोवन में 15 फरवरी तक सड़क तैयार हो जायेगी। बी0एच0ई0एल0 में 50 प्रतिशत कार्य हो चुका है, रोड़ीवेलवाला में नई रोड तैयार हो गयी है तथा पेंच वर्क 80 प्रतिशत हो चुका है, पिरान कलियर रोड 80 प्रतिशत हो चुकी है, सिडकुल में सड़क का कार्य प्रगति पर है। इस पर मेलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिडकुल में प्रतिदिन कितनी सड़क बनी, की रिर्पोट मुझे प्रस्तुत की जाये। अधिकारियों ने यह भी बताया कि रानीपुर झाल पुल 10 फरवरी तक पूर्ण हो जायेगा। दीपक रावत ने नगर निगम की सीमा के अन्दर सड़कों की प्रगति के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि तुलसी चैक, भल्ला इण्टर काॅलेज व देवपुरा आदि में 12 में से 07 सड़कें पूरी हो चुकी हैं। पेशवाई रूट के सम्बन्ध उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पेशवाई रूट का अच्छी तरह से पूरा निरीक्षण कर लें। ग्रामीण रोड के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं। सोमवार से कार्य शुरू हो जायेगा। बैठक में बस्तीराम व शंकराचार्य की अप्रोच रोड के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई। मेलाधिकारी ने उप मेलाधिकारियों से सड़कों के सम्बन्ध में फीडबैक भी लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निरीक्षण के दौरान थर्ड पार्टी को भी साथ रखें। उन्होंने निर्देश दिये कि जहां आपको सड़क खराब लगती है, तो थर्ड पार्टी को भेजिये। अगर वह सही रिपोर्ट नहीं देती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाये। मेलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी घाटों पर पानी भरपूर होना चाहिये तथा पानी के लेबल का समय-समय पर निरीक्षण भी करते रहें।

Related Post