Latest News

पौड़ी में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक ली।


मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

देहरादून/पौड़ी/दिनांक 03 फरवरी, 2021, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना के तहत चिन्ह्ति गांवों की मांग के अनुसार विकास कार्य किये जायें तथा इन गांवों मे पेयजल की व्यवस्था ‘जल जीवन मिशन‘ के तहत किया जाय। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत उपलब्ध अनुदान धनराशि को गांवों के अन्य विकास कार्याें में लगाया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चिन्ह्ति गांवों के जिन विकास कार्यों के लिए अनुदान राशि प्राप्त हुई है, उसे उन्हीं कार्याें में लगाया जाय। बैठक में मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र, शादी अनुदान योजना, अनु.जाति, अनु.जनजाति अत्याचार एक्ट आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत उन गांवों का चयन किया जाता है, जिसमें 500 से अधिक अनु.जाति. के लोग निवास करते हुए अथवा गांव की 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी अनु.जाति की हो। योजना के तहत चिन्ह्ति गांवों के विकास के लिए समाज कल्याण की ओर से 20 लाख रूपये दिये जाते हैं, जो विशेष परिस्थितियों में 21 लाख तक हो सकता है। बताया कि योजना के अन्तर्गत 02 साल के अन्दर कार्य किया जाना है। बताया कि जनपद में पीएमएजीवाई के अन्तर्गत विकाखण्ड रिखणीखाल के अन्तर्गत चपडे़त, नैनीडांडा में पटौटिया, कल्जीखाल में बिलखेत एवं बूंगा, पाबौं में सिमखेत तथा थलीसैंण में ब्यासी चयनित ग्रामों में शामिल है। बताया कि चयनित गांवों के लोगों द्वारा आंगनवाड़ी, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, सीसी खंड़िंचा और बारातघर बनाने की मांग गई है।

Related Post