Latest News

ग्राहकों को जागरूक करने के लिए शुरू की केम्पेनिंग


इंडेन ऑइल की ओर से आयोजित की गयी केम्पेनिंग में जनता को गैस को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक किया

रिपोर्ट  - 

इंडेन ऑइल की ओर से आयोजित की गयी केम्पेनिंग में जनता को गैस को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक किया , 1 नवंबर से शुरू हुई इस केम्पेनिंग में हर गैस एजेंसियों को अपने ग्राहकों ओर आस पास के लोगो को गैस इस्तेमाल करने के सही और सुरक्षित तरीके बताये, इसकी पूरी जानकारी देने के लिए कहा गया है। इस केम्पेनिंग की शुरुवात हरिद्वार गैस एजेंसी से समस्त गैस एजेंसियों के साथ मिलकर विक्रेता अधिकारी पीयूष कुमार की अध्यक्षता में हरिद्वार के सभी गैस वितरक अपने अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहें। सेल्स अधिकारी पीयूष कुमार के अनुसार इस केम्पेनिंग का मुख्य उद्देश्य गैस इस्तेमाल करने वाले समस्त ग्राहकों को जागरूक करते हुए उन्होने सभी गैस एजेंसी के होकर्स को यह निर्देश दिये की वह अपनी एजेंसी के नियमों का पालन करते हुए ग्राहकों की सेवा करें और घर पर दिये जाने वाले गैस सिलेन्डर की जांच कर ग्राहक को संतुष्टि करें । उन्होने ग्राहकों की मूल समस्याओं का स्थायी निस्तारण समय से करने के लिए भी निर्देश दिये है इसी कड़ी में भूपतवाला हरिद्वार की दीपिका इंडेन गैस सर्विस ने केम्पेनिंग कर अपने ग्राहकों को जागरूक किया ओर उनसे विषय से संबन्धित प्रश्न पूछे। एजेंसी के द्वारा लोगो से उनकी गैस से संबन्धित समस्या भी पूछी और निस्तारण करने का आश्वासन दिया। कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान भी किया। प्रबन्धक विपिन कुमार शर्मा ने बताया है कि समय समय पर वह स्वयं भी अपने ग्राहकों को जागरूक करते रहते है। ओर गैस के सही इस्तेमाल के बारे में भी बताते है। केम्पेनिंग में हरिद्वार गैस से गायत्री प्रसाद, प्रियम कुमार, सिद्धि विनायक गैस से नवनीत राणा, भक्त गैस से अजय कुमार, गायत्री इंडेन गैस से नन्द किशोर, धनपुरा गैस से भानु कुमार, रुड़की की एकता गैस से मुकेश सैनी सहित सभी गैस अजेंसी के होकर्स उपास्थि रहें।

Related Post