Latest News

पंजनहेड़ी में एक महिला एवं एक पुरुष को वन्य हाथी ने मौत के घाट उतारा


हरिद्वार लक्सर मार्ग पर स्थित ग्राम जियापोता एवं पंजनहेड़ी में एक महिला एवं एक पुरुष को वन्य हाथी द्वारा मौत के घाट उतार दिये जाने सम्बन्धी घटना एवं इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम हेतु एक बैठक जिलाधिकारी हरिद्वार दीपेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में उप वन संरक्षक, हरिद्वार वन प्रभाग कार्यालय में की गयी।

रिपोर्ट  - all news Bharat.com

हरिद्वार लक्सर मार्ग पर स्थित ग्राम जियापोता एवं पंजनहेड़ी में एक महिला एवं एक पुरुष को वन्य हाथी द्वारा मौत के घाट उतार दिये जाने सम्बन्धी घटना एवं इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम हेतु एक बैठक जिलाधिकारी हरिद्वार दीपेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में उप वन संरक्षक, हरिद्वार वन प्रभाग कार्यालय में की गयी। बैठक में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि हरिद्वार-लक्सर रोड पर ग्राम जगजीतपुर से आगे गंगा नदी पार करके श्यामपुर रिजर्व वन क्षेत्र से हाथियों का झुण्ड धान व गन्ने की फसल खाने आता है। हाथियों के झुण्ड के वापस वन क्षेत्र में जाते हुए यदि कोई हाथी झुण्ड से बिछुड़ जाता है तो वह घबराकर हिंसक हो जाता है। ऐसी स्थिति में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के निवासियों से हाथी के नजदीक न जाने की अपील की जाती है, अन्यथा जनहानि का खतरा उत्पन्न हो सकता है। वन विभाग अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि श्यामपुर रिजर्व वन क्षेत्र में गंगा पार कर आबादी क्षेत्र में वन्य जीव प्रवेश न करें इसके लिए विभाग के सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, जो वन एवं रेंज अधिकारी के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षक में वन्य हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकेंगे। हाथियों को आबादी क्षेत्र में न आने दिया जाए, इसके लिए हाथी रोधक सुरक्षा दीवार और सोलर फेंसिंग के साथ - साथ बेरियर का भी प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। गुलदार एवं तेंदुए को पकड़ने एवं मानव सुरक्षा के लिए 04 पिंचरे वन विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर लगाये गये हैं, जिसकी 24 घंटे निगरानी की जा रही है। आबादी क्षेत्र के आस-पास पिछले दिनों से तेंदुआ नहीं देखा जा रहा है, जिसके वापस जंगल में चले जाने की संभावना है। उप वन संरक्षक द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि रोशनाबाद से मोहंड (बुग्गावाला, रसूलपुर टोंगिया, ढाण्डा टीरा आदि) तक के क्षे लगभग 08 किमी के लिए सोलर फेंसिंग का प्रस्ताव शासन की स्वीकृति के लिए भेजा गया है और कुम्भ मेला 2021 के दृष्टिगत भी एक प्रस्ताव लगभग 09 करोड़ रूपये का वन्य जीव सुरक्षा प्रबन्धन एवं मानव वन्य जीव संघर्ष प्रबन्धन को भेजा गया है। इसके साथ-साथ ग्राम डालूपुरी, चमरिया, कोटावाली, कटेवड़, लाहडपुर के लिए भी सोलर फेंसिंग का प्रस्ताव वन विभाग द्वारा शासन को भेजा गया है। जिलाधिकारी ने बैठक में 02 नवम्बर को हुई घटना पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि रिजर्व वन क्षेत्र से लगे आबादी क्षेत्रों में मानव जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा वन विभाग द्वारा शासन को भेजे गये प्रस्ताव की एक-एक प्रति जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए, जिससे जिला प्रशासन द्वारा उक्त प्रस्तावों की स्वीकृति के सम्बन्ध मंे आवश्यक प्रयास किये जा सकें। राजाजी टाईगर रिजर्व एवं रोशनाबाद क्षेत्र के मध्य जो हाथी रोधक दीवार बनी है, वह कुछ स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिलाधिकारी ने तत्काल उसकी मरम्मत कराने के निर्देश वन विभाग एवं बीएचईएल को दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में जनहानि नहीं होनी चाहिए, अन्यथा लोगों में भय का वातावरण बनेगा और शांति व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मृतकों के परिजनों को वन विभाग की ओर से तत्काल मुआवजा दिये जाने की कार्यवाही की जाए, साथ ही तहसील प्रशासन को भी निर्देश दिये कि उक्त मृतकों के परिजनों को शासन से आर्थिक सहायता दिलाये हेतु अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी करने तथा जहां कहीं भी आबादी क्षेत्र में खतरनाक वन्य जीव दिखाई दे वहां तत्काल मुनादी कराकर लोगों को सचेत करने के निर्देश दिये। उन्होंने वन विभाग को निर्देशित किया कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि वन्य जीवों को भोजन एवं पानी वन क्षेत्र में उपलब्ध हो सके, ताकि वन्य जीव आबादी क्षेत्र में प्रवेश न करें। उन्होंने जनसामान्य से भी अपील की है कि वे आबादी क्षेत्र में वन्य जीव दिखाई दिये जाने पर वन विभाग को सूचित करें तथा वन्य जीव के नजदीक न जाएं। वन विभाग प्रयास करे कि मानव एवं वन्य जीव संघर्ष न हो तथा किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।

Related Post