Latest News

पौड़ी में 1509 किसानों एंव स्वयं सहायता समूहों को 16 करोड़ 56 लाख की धनराशि के ऋण चैक वितरित किये


सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी बैंक लि. गढ़वाल के तत्वाधान में आज दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण शून्य ब्याज दर कृषि ऋण योजना के अन्तर्गत जनपद के 1509 किसानों एंव स्वयं सहायता समूहों को 16 करोड़ 56 लाख की धनराशि के ऋण चैक वितरित किये गये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 06 फरवरी, 2021, सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी बैंक लि. गढ़वाल के तत्वाधान में आज दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण शून्य ब्याज दर कृषि ऋण योजना के अन्तर्गत जनपद के 1509 किसानों एंव स्वयं सहायता समूहों को 16 करोड़ 56 लाख की धनराशि के ऋण चैक वितरित किये गये। योजनान्तर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज देहरादून से वर्जुअल माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों के किसानों से जुड़ कर उन्हें सम्बोधित किया। योजना के अन्तर्गत आज विकास भवन, पौड़ी में मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी मुकेश सिंह कोहली की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक ने दीप प्रज्जवलित कर ऋण चैक वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उनके द्वारा इस अवसर पर विकास खण्ड पौड़ी के 78 किसानों एवं स्वयं सहायता समूहों को लगभग 01 करोड़ 56 लाख की धनराशि के ऋण चैक वितरित किये गये। वितरित किये गये ऋण चैक पशुपालन, कृषि, सब्जी उत्पादन, बागवानी आदि करने वाले काश्तकारों को दिये गये। मा. विधायक श्री कोहली ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा शून्य ब्याज दर पर उपलब्ध कराई जा रही इस ऋण धनराशि का निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी के साथ सद्पयोग करें। कहा कि योजना के प्रति सकारात्मक दृृष्टिकोण अपनाते हुए दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करें। कहा कि किसानों को जीरो प्रतिशत पर ऋण दिये जाने के पीछे सरकार की मंशा सिर्फ किसानों की आजीविका को सुदृढ़कर कर उन्हें सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाकर उनकी आर्थिकी को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बाहर से आये प्रवासियों द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर 3-4 माह के अन्तराल पर इसकी माॅनिटरिंग भी करते रहंे। जिला सहायक निबन्धक सहकारिता एम.एल.टम्टा ने बताया कि योजना के अन्तर्गत रूपये 03 लाख तक के अल्पकालीन ऋण एवं मध्यकालीन ऋण तथा स्वयं सहायता समूह को रूपये 05 लाख तक के ऋण शून्य ब्याज दर उपलब्ध कराये गये हैं। योजना के अन्तर्गत लघु/सीमान्त एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कृषकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को ऋण स्वीकृत किया गया है। कहा कि ब्याज अनुदान की धनराशि सीधे किसानों के खातों में डी.बी.टी. (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) योजना के माध्यम से आयेगी।

Related Post