Latest News

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कृषकों को कृषि कार्य हेतु रू0 1.00 लाख ब्याज रहित ऋण


पोली हाऊस आदि कार्यों हेतु रू0 3.00 लाख तक तथा स्वयं सहायता समूह को रू0 5.00 लाख तक ही धनराशि का ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। राज्य में संचलित लोक कल्याणकारी योजना दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लघु, सीमान्त तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कृषकों को कृषि कार्य हेतु रू0 1.00 लाख तथा कृषियेत्तर कार्यों यथा पशुपालन, जड़ी बूटी, सगन्ध पादप, दुग्ध व्यवसाय, मत्स्य, मुर्गी पालन, मशरूम, पुष्प उत्पादन, औद्यानिकी, कृषि प्रसंस्करण, कृषि यंत्रीकरण, जैविक खेती, बेमौसमी सब्जी उत्पादन, पोली हाऊस आदि कार्यों हेतु रू0 3.00 लाख तक तथा स्वयं सहायता समूह को रू0 5.00 लाख तक ही धनराशि का ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश के 25000 पात्र सदस्यों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से राज्य के समस्त विकासखण्ड स्तर पर मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मा0 सहकारिता मंत्री जी द्वारा आज वर्चुअल/वेबिनार के माध्यम पूरे प्रदेश में स्थानीय विधायकों, क्षेत्रीय सांसदो के द्वारा एक साथ रू0 1.00 लाख से 3.00 लाख तक का ब्याज रहित ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूरे राज्य स्तर पर लगभग 50000 लोग वर्चुअल माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी से संवाद किया। जनपद हरिद्वार से चैक ऋण वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत मेला नियंत्रण कक्ष, हरिद्वार में मदन कौशिक, मा0 शहरी विकास मंत्री, अध्यक्ष किसान आयोग राकेश राजपूत ने कुल 277 सदस्यों को लाभान्वित किया गया एवं 178.03 लाख धनराशि के ऋण वितरित किये गये। विकासखण्ड बहादराबाद में आदेश चैहान, विधायक रानीपुर क्षेत्र एवं यतीश्वरानन्द विधायक हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र द्वारा 568 सदस्यों को 356.57 लाख रूपये के ऋण वितरित कर लाभान्वित किया गया

Related Post