Latest News

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की प्रयागराज में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में सदस्यों की उपस्थिति पर चर्चा


अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की जिला इकाई हरिद्वार की एक बैठक जिला अध्यक्ष पं. विपिन शर्मा की अध्यक्षता में जिला महामन्त्री पण्डित विकास शर्मा के आवास पर सम्पन्न हुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 7 फरवरी 2021। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की जिला इकाई हरिद्वार की एक बैठक जिला अध्यक्ष पं. विपिन शर्मा की अध्यक्षता में जिला महामन्त्री पण्डित विकास शर्मा के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आगामी 14 फरवरी को प्रयागराज में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में सदस्यों की उपस्थिति पर चर्चा की। इस सम्बन्ध में जिला अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि जो लोग नहीं जा सकते हैं उन सक्रिय सदस्यों की व्यवस्था जिला इकाई कर सकती है। प्रदेश अध्यक्ष पं. मनोज गौतम ने कहा कि जिला इकाई अच्छा कार्य कर रही है इसके लिए हरिद्वार इकाई बधाई की पात्र है। इसी क्रम में पं. सुमित भारद्वाज को रूड़की परिषद की इकाई गठन की जिम्मेदारी देते हुए सभी से सक्रिय सदस्य बढ़ाने को कहा। प्रदेश संयोजक पं. बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि सभी सदस्यों को शोसल मीडिया पर सक्रिय रहना अति आवश्यक है और परिषद द्वारा चलाये जा रहे शोसल मीडिया के सभी मंचों से सक्रिय रूप से जुड़ना है। परिषद के संरक्षक एवं पार्षद पं. राजेश शर्मा ने कहा कि संगठन की एकजुटता देखकर हमें हर्ष का अनुभव हो रहा है। इस मौके पर पं. प्रदीप शर्मा, पं. युगल किशोर पाठक, पं. कपिल शर्मा, पं. मनीष कपिल, पं. रविंदर उनियाल, पं.उमाकांत ध्यानी, पं. विनोद घिल्डियाल, पं. आनंद बड़थ्वाल, पं. अमित दत्त भट्ट, पं. शशिकांत शर्मा, पं. प्रभात कौशिक, पं. रामचन्द्र पाण्डेय, पं. मनोज शुक्ला, पं. बी.के. त्रिपाठी, पं. गणेश सेमवाल सहित ब्राह्मण बन्धु उपस्थित रहे।

Related Post