Latest News

नेता गुलाम नबी आजाद की विदाई पर एक घटना को याद करके छलक गईं प्रधानमंत्री की आंखें


देशहित में अक्सर कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई घटनाओं का जिक्र करते हुए भावुक भी नजर आए हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देशहित में अक्सर कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई घटनाओं का जिक्र करते हुए भावुक भी नजर आए हैं। आज राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की विदाई हो रही है, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गुलाम नबी आजाद की सराहना करते हुए एक दर्दनाक घटना का जिक्र किया, जिसे बताते हुए उनकी आंखें डबडबा गईं। आइए बताते हैं कि गुलाम नबी आजाद से जुड़ी वो कौन सी घटना थी, जिसका जिक्र करते हुए संसद में रो पड़े प्रधानमंत्री मोदी।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कहा, ''गुलाम नबी आजाद जब मुख्यमंत्री थे, तब मैं भी एक राज्य (गुजरात) का मुख्यमंत्री था।हमारी बहुत गहरी निकटता रही है। एक बार गुजरात के कुछ यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, आठ लोग उसमें मारे गए। उस वक्त सबसे पहले गुलाम नबी जी का मुझे फोन आया और वो फोन सिर्फ सूचना देने का नहीं था, उनके आंसू रुक नहीं रहे थे। गुलाम नबी लगातार इस घटना की निगरानी कर रहे थे। वे उन्हें लेकर इस तरह से चिंतित थे जैसे वे उनके परिवार के सदस्य हों। उस समय प्रणब मुखर्जी जी रक्षा मंत्री थे। मैंने उनसे कहा कि अगर मृतकों के शव लाने के लिए सेना का हवाई जहाज मिल जाए, तो उन्होंने कहा कि चिंता मत करिए मैं करता हूं व्यवस्था। वहीं गुलाम नबी जी उस रात को एयरपोर्ट पर थे। मैं गुलाम नबी आजाद के प्रयासों और प्रणब मुखर्जी के प्रयासों को कभी नहीं भूलूंगा ।

Related Post