Latest News

हरिद्वार के कुम्भ मे ही क्या ये सब काले क़ानून लगाए जा रहे है सरकार तत्काल इनको समाप्त करे और कुम्भ मे खुले रूप से यात्री को आने दिया जाए


हरिद्वार मे ही क्यो हो रहा है उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद मे गंगा किनारे माघ का मेला चल रहा है जिसमे लाखो यात्री बिना किसी कोरोना रिपोर्ट के और बिना किसी रोक टोक के रोज जा रहे है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस को जारी एक बयान मे कहा की कुछ तथाकथित स्यव भू नेता पुलिस से टकराव होने के बाद निजी ताक़त दीखाने को झुंड मे आए है जबकि पुरे कोरोना काल मे ये सब कही दिखाई नही दिए है कुम्भ को भी आज दो महीने होने जा रहे है और इससे पहले भी सरकार ने अनेक ऐसी गाइड लाइन जारी करी है पर तब ये मोन सहमती दे रहे थे व्यापारी हितो के लिए व्यापारियो पर झूठे मुक़दमे दर्ज किए हुए पर ये ख़ामोश रहे कुम्भ को चार महीनो की जगह मात्र दो सप्ताह का कर दिया गया तब भी ये ख़ामोश रहे पर अभी हाल मे ही पुलिस से झड़प होने के बाद ये बस दबाव बनाने को अब एसओपी का विरोध दिखा रहे है इन लोगों को व्यापारी या व्यापार मण्डल से कुछ लेना देना नही हैं ये सब निजी स्वार्थों के लिए या राजनेताओ को ख़ुश करने के लिए पार्टियो मे या सरकार मे पद लेने के लिए व्यापार मण्डल का इस्तेमाल करते है| साथ ही चौधरी ने प्रदेश सरकार से माँग करी की कुम्भ व्यापारी के लिए जीवन व व्यापार बचाने की अंतिम किरन है इसको भव्य और दिव्य बनाए ना की इतने नियम बना दे की यात्री हरिद्वार आ ही ना पाए चौधरी ने कहा की कोरोना केवल हरिद्वार मे ही क्यो हो रहा है उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद मे गंगा किनारे माघ का मेला चल रहा है जिसमे लाखो यात्री बिना किसी कोरोना रिपोर्ट के और बिना किसी रोक टोक के रोज जा रहे है फिर हरिद्वार के कुम्भ मे ही क्या ये सब काले क़ानून लगाए जा रहे है सरकार तत्काल इनको समाप्त करे और कुम्भ मे खुले रूप से यात्री को आने दिया जाए,साथ ही चौधरी ने कहा की ऐसा ना होने की स्थिति मे सरकार व्यापारियो के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करे और सीधे व्यापारी के खाते मे पैसे डाले नही तो प्रदेश व्यापार मण्डल आन्दोलन का रास्ता अपनाएगा|

Related Post