Latest News

जिला हरिद्वार क्रिकेट एशोसिएशन ने जताया महिम वर्मा पर पूर्ण विश्वास।


क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा के ऊपर लगाये गये उत्तराखंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच वसीम जाफर के आरोपो को जिला हरिद्वार क्रिकेट एशोसिएशन ने पूरी तरह नकारा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा के ऊपर लगाये गये उत्तराखंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच वसीम जाफर के आरोपो को जिला हरिद्वार क्रिकेट एशोसिएशन ने पूरी तरह नकारा है। जिला हरिद्वार क्रिकेट एशोसिएशन के सचिव इन्द्र मोहन बड़थ्वाल व सहसचिव कुलदीप असवाल ने बताया कि वसीम जाफर जैसा बल्लेबाज को उत्तराखंड क्रिकेट टीम का कोच बना कर, ये हमारे लिये गर्व की बात रही, लेकिन उनको उत्तराखंड क्रिकेट टीम का कोच बनाने वाले भी पूर्व उपाध्यक्ष बीसीसीआई व क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ही है। जिला हरिद्वार क्रिकेट एशोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि उत्तराखंड क्रिकेट में महिम वर्मा और उनके परिवार का योगदान को कोई नही भूल सकता। महिम वर्मा का उत्तराखंड क्रिकेट की जो योजना है वह बहुत ही सराहनीय है उन्होंने खुद ही आने वाले वर्षों में ट्रायल की प्रक्रियाओं को बंद करके क्लब क्रिकेट की शुरू करने का प्लान बना रखा है जो कि अन्तिम अवस्था में है जिसकी प्रक्रिया पूरे उत्तराखंड में चल रही है इस प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में क्लब / एकेडमी /स्कूल /कॉलेज का पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। पंजीकृत क्लबों के ही जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिताएं जिलों में आयोजित होंगी और प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और आने वाले समय में जिला क्रिकेट लीग मे खिलाड़ियों को प्रतिभाग कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद अंतर्जनपदीय क्रिकेट लीग में खेलने का मौका मिलेगा इसके बाद श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का ही राज्य स्तर की क्रिकेट टीम का चयन होगा प्रदर्शन के आधार पर ही जिला /राज्य और उत्तराखंड की टीमों का चयन किया जाना है सभी मैचों की ऑनलाइन स्कोरिंग होनी है जिसमें कि पूरा प्रदेश इस प्रक्रिया को ऑनलाइन देख सकता है फिर जो व्यक्ति स्वयं ही ट्रायल प्रक्रिया को खत्म करके पूरे प्रदेश में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को पूरे पारदर्शिता के साथ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन के आधार पर टीमों के चयन का मापदंड रखा गया है तो फिर हमारी समझ में यह बात नहीं आती की महिम वर्मा के ऊपर कुछ लोग आरोप उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और गलत है। महिम सर का उत्तराखंड के क्रिकेट के विकास की जो योजना या विजन है वह काबिले तारीफ है और निश्चित ही उसके परिणाम हम सभी को भविष्य में देखने को मिलेंगे और मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब भी सी ए यू में कोई वर्कशॉप/ मीटिंग होती है तो वहीं महिम वर्मा द्वारा जिले में क्रिकेट के विकास पर बात,जिले में जूनियर क्रिकेट को बढ़ावा देने, स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने जिले में क्रिकेट ग्राउंड को बढ़ाने हेतु, जिले में क्रिकेट टर्फ विकेट की संख्या को बढ़ाने में और क्रिकेट में किस प्रकार से सुधार लाया जा सकता है इस पर चर्चा की जाती है। भले ही महिम वर्मा जी ने बड़ी क्रिकेट नहीं खेली हो परंतु उत्तराखंड क्रिकेट के विकास के प्रति उनकी जो सोच ,जो विजन है आज कुछ लोग महिम वर्मा पर उंगलियां उठा रहे है जो सरासर गलत है। ।

Related Post