Latest News

धूमधाम से मनाया बच्चों ने बसंत पंचमी का पर्व I


बसंत पंचमी की एक्टिविटी में दिखा बच्चों के स्कूल आने का उत्साह|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

बसंत पंचमी के पूर्व संध्या पर दि ज्ञान गंगा एकेडमी जगजीतपुर हरिद्वार में एक बार फिर बच्चों ने विभिन्न एक्टिविटीज में आगे बढ़कर प्रतिभाग कियाI पिछले 1 साल से बच्चे अपने घरों से ही ऑनलाइन क्लास के माध्यम से न सिर्फ पढ़ रहे हैं बल्कि समय-समय पर आयोजित होने वाली विभिन्न एक्टिविटीज में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और निरंतर कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास कर रहे हैंI विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती मीरा पंचोली ने बताया की बच्चे अब घरों में बोर होने लगे हैं तथा अब वह भी अपने स्कूल को मिस कर रहे हैं ऐसा बसंत पंचमी की एक्टिविटीज में बच्चों के प्रतिभाग करने से पता चलता है , इस बार एक्टिविटीज में प्रतिभाग करने वालों की संख्या पहले के मुकाबले काफी बढ़ी है और सभी ने एक से बढ़कर एक कार्य किया हैI श्रीमती मीरा पंचोली ने बताया कि विद्यार्थियों के जीवन में बसंत पंचमी का अपना एक अलग महत्व है, क्योंकि बसंत पंचमी विद्या की देवी मां सरस्वती के अवतरण दिवस का दिन हैI इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था और सभी प्राणियों में वाणी का संचार हुआ थाI अध्यापिका सीमा भट्ट ने बताया कि विद्यालय की ओर से बच्चों को अलग-अलग कक्षा के अनुसार एक्टिविटीज दी गई थी उसमें कार्ड मेकिंग एक्टिविटी, काइट मेकिंग एक्टिविटी, मां सरस्वती वंदना एक्टिविटी आदि में सभी कक्षा के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया कक्षा नर्सरी में गौरांशी, अभिरव, अन्मय व परिनिती तथा जूनियर के.जी कक्षा में अनन्या व कुशाग्र ने सुंदर सूरजमुखी कार्ड बनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सीनियर के.जी क्लास में कृतिमा, हर्षिता,अद्विती, अनंतजोत, आरव, पावनी, अग्रिम, विपुल, हर्षिका, दिव्यांशु पाल, दीपक व पलक ने सरस्वती जी की पिक्चर के साथ कार्ड तथा पतंग बनाईं। क्लास फर्स्ट के गीतांश, धनंजय, गौरी कंडवाल, विराट, अक्षत, वैशाली, आरव, चक्षु, आरव धीमान, तनीषा, अंश व निर्झर का कार्य सराहनीय रहाI क्लास सेकंड से तनिष्क, विधि, आराध्या, जागृति, अवनी, आर्यन, नैतिक, मीनाक्षी, आराधे, मोहित व कनक ने प्रतिभाग किया। कक्षा थर्ड व कक्षा फोर्थ में सिद्धार्थ,उत्कर्ष व अवनी तथा दीक्षा, सुरभि व राकेश ने सुंदर-सुंदर कार्ड बनाकर सभी अध्यापिकाओं की वाहवाही लूटी। अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती मीरा पंचोली जी ने सभी क्षेत्रवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित की|

Related Post