Latest News

हरिद्वार बसंत पंचमी स्नान पर्व पर ड्यूटी करने वाले पुलिस बल की ब्रीफिंग


बसंत पंचमी स्नान पर्व पर ड्यूटी करने वाले पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग की अध्यक्षता संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार द्वारा की गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार में दिनांक: 16 फरवरी, 2021 को बसंत पंचमी स्नान पर्व पर ड्यूटी करने वाले पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग की अध्यक्षता संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार द्वारा की गई। सर्वप्रथम प्रकाश देवली पुलिस उपाधीक्षक यातायात कुम्भ मेला 2021 के द्वारा उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए विस्तारपूर्वक स्नान पर्व की यातायात व्यवस्था से अवगत कराया गया। इसके पश्चात देवली के द्वारा बताया गया कि हाइ-वे पर इधर-उधर गाड़ियां खड़ी न हो दें, जो भी वाहन गलत जगह खड़े हों उन्हें क्रेन की मदद से निर्धारित पार्किंग में लगवाएं। सभी वाहनों को निर्धारित रुट से लाते हुए निर्धारित पार्किंगों में ही खड़ा करायें और अनावश्यक रूप से डायवर्जन प्लान लागू न करें। विपिन कुमार पुलिस उपाधीक्षक संचार द्वारा मेले के दौरान की गई संचार और रेडियो ग्रिड व्यवस्था के बारे में उपस्थित पुलिसबल को बताया और कुम्भ मेला पुलिस का हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया। कुम्भ मेला पुलिस हेल्प लाइन नम्बर: 01334-222011/12 ब्रीफिंग के क्रम में सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने ब्रीफ किया कि बॉर्डर पर लगे पुलिस बल की ड्यूटी बेहद महत्वपूर्ण हैं, यदि बॉर्डर पर लगा पुलिस बल अपनी ड्यूटी अच्छे से करेगा तो मेला क्षेत्र में कम से कम समस्या पैदा होगी। इसके बाद जन्मजेय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ 2021 हरिद्वार के द्वारा विस्तार पूर्वक उपस्थित पुलिसबल को ब्रीफ करते हुए बताया कि स्नान पर्वों के दौरान कुम्भ पुलिस की ड्यूटी के तौर तरीकों पर देश-प्रदेश ही नही पूरी दुनिया की नजरें होंगी। जैसे-जैसे मौसम में गर्मी बढ़ेगी वेसे-वैसे आगे आने वाले स्नान पर्वों में भीड़ में इजाफा होगा। इसलिए हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें, समय से ड्यूटी पहुंचें, यदि कहीं फ़ोर्स की कमी महसूस हो तो समय से बताएं ताकि रिजर्व फ़ोर्स में से फ़ोर्स की कमी पूरी की जाए। ड्यूटी के लिए आवश्यक सभी साजो-सामान और उपकरण साथ रखें। अपने ड्यूटी स्थल के नजदीकी ड्यूटी स्थलों और उन पर लगे पुलिस बल के बारे में भी जानकारी रखें। पुलों और आने-जाने के रास्तों पर भिखारियों, फड़वालों और लोगों को न बैठने दें। स्नान करने के बाद लोगों को घाटों पर न रुकने दें।  आने वाले सभी श्रद्धालुओं से कोविड से सबंधित नियमों का पालन कराएं। जनसेवा का भाव से अपनी ड्यूटी करें। सभी अधिकारी उदाहरण पेश करते हुए अपने फ़ोर्स का नेतृत्व करें। अपने अधीनस्थों की अच्छे से ब्रीफिंग करें। श्री रवि शंकर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा कुम्भ पुलिस के सभी अधिकारी/जवानों को निर्देशित किया गया कि वे स्नान पर्व के दौरान ड्यूटी करते समय कोविड के सम्बंध में जारी S.O.P. का सही से पालन कराये। स्नान घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पूरी तरह से पालन करायें। शाही स्नान से पहले हमारे पास कई मौके हैं कि हम अपनी मेला व्यवस्थाओं से सम्बंधित कमियों को दूर कर सकें, इसलिए लगातार इस बारे में काम करते रहें और अपना फीडबैक देते रहें। जो जवान टीकाकरण नही करा पाए हैं वो जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करा लें। सुरजीत सिंह पंवार पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार के द्वारा बताया गया कि जिन लोगों को कोविड के टीकाकरण में रजिस्ट्रेशन सम्बंधित दिक्कत हो रही है वो शीघ्र अवगत कराएं ताकि उनका विधिवत रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण कराया जा सके। अंत मे संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित पुलिस बल को कहा गया कि सर्वप्रथम अपनी ड्यूटी के सम्बंध में ये जानें कि आपकी ड्यूटी कहाँ लगी है, क्यों लगी है, ड्यूटी के दौरान क्या करना है और आपकी ड्यूटी का क्या प्रभाव मेला व्यवस्था पर है। यदि आप अपनी ड्यूटी से जुड़ी ये बातें अच्छे से समझ लेंगे तो ड्यूटी के दौरान कोई कठिनाई नही होगी। भगदड़ सम्भावित स्थानों पर किसी भी रूप में भीड़ को इकट्ठा न होने दें। व्यवहारिकता के साथ ड्यूटी करें, स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार करें और स्नान पर्व ड्यूटी को पुण्य कार्य मानकर निभाएं। इसके अलावा अपनी आँख-कान खुले रखें और सतर्क रखे। अपने ड्यूटी स्थल पर किसी भी प्रकार की लावारिस वस्तुओं को नजर में रखें। अंत मे आईजी द्वारा गंगा मैया की जय के उदघोष के साथ ब्रीफिंग का समापन किया गया। उक्त ब्रीफिंग में कुम्भ मेला में ड्यूटीरत सभी अर्धसैनिक बलों, नागरिक पुलिस, घुड़सवार पुलिस, संचार पुलिस, उत्तराखंड पीएसी, NSG, ATS, अभिसूचना शाखा, बम निरोधक दस्ते, होमगार्ड्स आदि के अधिकारी-कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। ब्रीफिंग कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था कमल सिंह पंवार पुलिस उपाधीक्षक लाइन एवम सुरेश बलूनी पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ 2021 के मार्गदर्शन में अनुराग चौधरी प्रतिसार निरीक्षक कुम्भ मेला 2021 और उनके सहायक स्टाफ द्वारा की गई।

Related Post