Latest News

पौड़ी में ‘‘जल जीवन मिशन‘‘ की समीक्षा बैठक


‘‘जल जीवन मिशन‘‘ के प्रभारी सचिव/मिशन निदेशक राजेश कुमार ने आज वी.सी. के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों के साथ ‘‘जल जीवन मिशन‘‘ की समीक्षा बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 16 फरवरी, 2021, ‘‘जल जीवन मिशन‘‘ के प्रभारी सचिव/मिशन निदेशक राजेश कुमार ने आज वी.सी. के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों के साथ ‘‘जल जीवन मिशन‘‘ की समीक्षा बैठक ली। सभी जनपदों को निर्देशित किया गया कि जिनके द्वारा फेज-1 में डीपीआर नहीं भेजा गया, अब फेज-1 और फेज-2 का एक संयुक्त डीपीआर बनाकर भेजे। कहा कि योजना के तहत 02 करोड़ से अधिक धनराशि की डीपीआर के साथ निर्धारित प्रारूप भी भरकर उपलब्ध करायें। कहा कि मल्टी विलेज स्कीम में आ रही दिक्कतों के निस्तारण के लिए 15 मार्च तक निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में योजना के तहत शेष धनराशि को भी 20 फरवरी तक व्यय कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सबदरखाल पम्पिंग योजना को ‘‘जल जीवन मिशन‘‘ योजना में ले लिया गया है, जिसमें टेण्डर का कार्य प्रारम्भ हो गया है तथा 05 करोड़ के बिल पेंडिंग है तथा अभी तक बजट उपलब्ध नहीं हो पाया है। वहीं बिडोली पम्पिंग योजना में भी धनराशि प्राप्त नहीं हुई, जबकि थर्ड पार्टी से डीपीआर बना ली गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि आंगनवाड़ी और स्कूलों के डाटा में त्रुटि है, जिसे ठीक कर लिया जायेगा। वी.सी. के पश्चात् जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस विभाग द्वारा फेज-1 में डीपीआर नहीं भेजी गई है, वह फेज-1 और फेज-2 का एक संयुक्त डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करें। साथ ही निर्धारित प्रारूपों को भरकर साॅफ्ट काॅपी में भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में पीडी स्वजल दीपक रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी एम.एस. रावत, बाल विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार, महाप्रबन्धक उत्तराखण्ड जल संस्थान पौड़ी सुबोध कुमार, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम पौड़ी सुरेश पाल, अधि.अभि. पेयजल निगम कोटद्वार सरिता गुप्ता, अधि.अभि. नि.शा. पेयजल निगम श्रीनगर आर.सी. मिश्रा. अधि.अभि. जल संस्थान कोटद्वार एल.सी. रमोला, अधि.अभि. जल संस्थान पौड़ी एस.के. राय, सहा.अभि. नि.शा.पे.नि. कोटद्वार नरेन्द्र नवानी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related Post