Latest News

रेडक्रास स्वयं सेवको को भी कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण किया गया।


उत्तराखण्ड रेड क्रास द्वारा सभी जनपदीय शाखाओं की समीक्षा की गई। इसी क्रम में जनपद हरिद्वार रेड क्रास की समीक्षा के लिए उत्तराखण्ड रेड क्रास महासचिव डा0 एम0एस0 अन्सारी ने समीक्षा हेतु बैठक

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

महामहीम राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी के दिये गये निर्देशानुसार उत्तराखण्ड रेड क्रास द्वारा सभी जनपदीय शाखाओं की समीक्षा की गई। इसी क्रम में जनपद हरिद्वार रेड क्रास की समीक्षा के लिए उत्तराखण्ड रेड क्रास महासचिव डा0 एम0एस0 अन्सारी ने समीक्षा हेतु बैठक की, जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष डा0 एच0डी0 शाक्य द्वारा की गई। रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी ने विगत वर्ष एवं वर्तमान में रेडक्रास द्वारा किये गये कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। कोषाध्यक्ष विकास कुमार ने आय व्यय के सम्पूर्ण विवरण से बैठक में अवगत कराया। उत्तराखण्ड महासचिव डा0 एम0एस0 अन्सारी ने जनपद शाखा के आय स्त्रोत बढ़ाने हेतु प्रयास करने पर जोर दिया। इसके लिए औद्योगिक संस्थानों में एवं विभागों में फस्र्ट एड प्रशिक्षण दिया जाये और इस हेतु नियमानुसार प्रशिक्षण शुल्क लिया जाये जिससे रेडक्रास की कोषवृद्धि हो सके। डा0 एम एस अन्सारी ने जनपद शाखा हरिद्वार रेडक्रास की कोरोनाकाल में किये गये कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि शाखा हरिद्वार को पूर्व की आपदाओं में भी किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए महामहीम राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। इसी प्रकार कोरोना जैसी महामारी में भी सम्पूर्ण कोरोनाकाल समय में रेडक्रास के स्वयं सेवको ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य किया है और वर्तमान में जबसे जनपद हरिद्वार में वैक्सीनेशन कार्य प्रारम्भ हुआ है उसी दिन से रेडक्रास के स्वयं सेवको द्वारा वैक्सीनेशन सेन्टर्स पर दी गई जिम्मेदारियों का भी निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ किया जा रहा है। बैठक के अन्त में चेयरमैन डा0 प्रमोद कपूर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। ़ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के वैक्सीनेशन सेटर्स पर फ्रन्टलाईन वर्कर्स,कुम्भ मेले में कार्य करने वाले विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ रेडक्रास के स्वयं सेवको को भी कोविड-19 वैक्सीन का टीकारण किया गया। टीकाकरण के उपरान्त कुम्भ मेलाधिकारी स्वास्थ्य डा0 ए0एस0 सैंगर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एच0डी0 शाक्य,डा0 मनीष दत्त, डा0 अजय कुमार,डा0 कोमल ने कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर्स का निरीक्षण किया तथा सेन्टर्स पर कार्य करने वाले फ्रन्टलाईन वर्कर्स एवं रेडक्रास स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन किया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कोविड-19 सेन्टर के नोडल अधिकारी डा0 नरेश चैधरी,डा0 डी0पी0 जोशी एवं डा0 धीरेन्द्र को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि सभी सेन्टर्स पर व्यवस्थायें पूर्ण रूप से दुरूस्त होनी चाहिये। कोई भी समस्या हो उसका मौके पर ही निस्तारण किया जायेगा। कोविड-19 सेन्टर्स पर मुख्य रूप से दीपचन्द्र भट्ट, दीपक शर्मा, आकाश सिंह, आकाश शर्मा, दीपक टम्टा, कंचन, सोनाली रावत, शिवानी रावत, अंबिका, कार्तिका, दीक्षा दुग्तल, वैभव तिवारी, सन्तोष, पूनम आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Post